29.02.2020
गेल के निदेशक (वित्त) ने ‘ऊर्जा गंगा’ की प्रगति की समीक्षा की, जेएचबीडीपीएल परियोजना की तैयारियों के बारे में विश्लेषकों और निवेशकों को अवगत कराया |
दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल, फरवरी 29, 2020 : गेल के निदेशक (वित्त) श्री ए के तिवारी ने आज ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ पाइपलाइन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की तथा परियोजना से अवगत कराने हेतु यहाँ विश्लेषकों और निवेशकों से मिले । परियोजना की भौतिक प्रगति के निरीक्षण के लिए 23 विश्लेषकों और निवेशकों ने जगदीशपुर-हल्दिया एवं बोकरो-धामरा (जेएचबीडीपीएल) परियोजना के विभिन्न स्थलों का दौरा किया ।