Year 2017
अप्रैल 12, 2017
श्री बी सी त्रिपाठी, सीएमडी, गेल ने सबसे तेज़ी से बढ़ते हुए महारत्न पीएसयू पुरस्कार प्राप्त किया

एचटी मीडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित हिंदुस्तान रत्न पीएसयू अवार्ड के दौरान सबसे तेज़ प्रगति करने वाले महारत्न पीएसयू का अवार्ड श्री बी. सी. त्रिपाठी, सीएमडी, More Details
एचटी मीडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित हिंदुस्तान रत्न पीएसयू अवार्ड के दौरान सबसे तेज़ प्रगति करने वाले महारत्न पीएसयू का अवार्ड श्री बी. सी. त्रिपाठी, सीएमडी, गेल ने माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के करकमलों से माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान और माननीय दूरसंचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में ग्रहण किया । Hide Details.
वर्ष 2016
September 27, 2016
गेल की सीएसआर परियोजना ने जल प्रबंधन में उत्कृष्टता-2016 के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-नेशनल वाटर अवार्ड जीता

गेल की सीएसआर परियोजना ने जल प्रबंधन में उत्कृष्टता-2016 के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-नेशनल वाटर अवार्ड जीता अधिक विवरण
गेल ने मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की सीएसआर परियोजना: जलधर हेतु जल स्रोतों के प्रबंधन एवं विकास में उत्कृष्ट कार्य के लिए “आउट ऑफ फेन्स श्रेणी” में जल प्रबंधनमें उत्कृष्टता-2016 हेतु प्रतिष्ठित सीआईआई-नेशनल वाटर अवार्ड जीता । गेल (इंडिया) लिमिटेड अवार्ड के लिए चुनी गईं 21 कंपनियों में जल स्रोतों के प्रबंधन एवं विकास के अंतर्गत जल प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान करते हुए अवार्ड प्राप्त करने वाली सावर्जनिक क्षेत्र की एकमात्र कंपनी थी । विस्तृत प्रश्नावली, जल उपकरण के डिजिटल जीआईएस तकनीक एवं वाट्स्कैन के माध्यम से जल स्रोतों के प्रमाणीकरण की तीन स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया और अंत में समुदायों और उनकी प्रतिक्रिया हेतु फील्ड वेरीफिकेशन द्वारा अवार्ड को अंतिम रूप दिया गया ।
मूल्यांकन समिति में से श्री अनिल काकोडकर, अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग एवं निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुम्बई सहित सरकार, उद्योग और विकास के क्षेत्र की प्रख्यात हस्तियां शामिल थीं । हाइड विवरण
सितंबर 27, 2016
वर्ष 2014
मई 29, 2014
डन एण्ड ब्राडस्ट्रीट कॉर्पोरेट अवार्ड 2014 के लिए गेल टॉप गैस प्रोसेसिंग, ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कंपनी आंकी गई

गेल (इंडिया) लिमिटेड को डन एण्ड ब्राडस्ट्रीट कॉरपोरेट पुरस्कार, 2014 के लिए गैस प्रोसेसिंग, ड्रिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग क्षेत्र में भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनी के रूप में पुरस्कृत किया गया । अधिक विवरण
गेल (इंडिया) लिमिटेड को डन एण्ड ब्राडस्ट्रीट कॉरपोरेट पुरस्कार, 2014 के लिए गैस प्रोसेसिंग, ड्रिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग क्षेत्र में भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनी के रूप में पुरस्कृत किया गया । गेल की ओर से श्री ई. एस. रंगनाथन, कार्यकारी निदेशक (ओ एण्ड एम) ने यह पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री अरुण शौरी से इस सप्ताह के प्रारंभ में मुंबई में प्राप्त किया । यह चौथा मौका है जब गेल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है ।
डन एण्ड ब्राडस्ट्रीट कॉरपोरेट अवार्ड, 2014 में भारत की अग्रणी कॉरपोरेट जगत की कंपनियों को पुरस्कृत कर मान्यता प्रदान की गई । ये पुरस्कार भारत की टॉप 500 कंपनियों की सूची के प्रकाशन के बहुत नज़दीक हैं । अत: डन और ब्राडस्ट्रीट कॉरपोरेट अवार्ड, 2014 को भारत की टॉप 500 कंपनियों की रेटिंग के लिए आधार माना जा रहा है । हाइड विवरण
सितंबर 8, 2014
दाभोल-बेंगलूरु पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए गेल को “कंपनी ऑफ दि इयर” का पुरस्कार

पेट्रोलियम फेडरेशन ऑफ इंडिया (पेट्रोफेड) तेल एवं गैस उद्योग पुरस्कार - 2013 में गेल (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट प्रबंधन वर्ग में इसकी दाभोल-बेंगलूरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए “वर्ष की कंपनी” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । अधिक विवरण
पेट्रोलियम फेडरेशन ऑफ इंडिया (पेट्रोफेड) तेल एवं गैस उद्योग पुरस्कार - 2013 में गेल (इंडिया) लिमिटेड को प्रोजेक्ट प्रबंधन वर्ग में इसकी दाभोल-बेंगलूरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए “वर्ष की कंपनी” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । गेल की ओर से श्री प्रभात सिंह, निदेशक (मार्केटिंग), डॉ. आशुतोष कर्नाटक, निदेशक (परियोजना), श्री ए. के. सिंह, कार्यकारी निदेशक (परियोजना), श्री ई.एस.रंगनाथन, कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम) और श्री प्रसून कुमार, महाप्रबंधक (परियोजना) ने यह पुरस्कार श्री सौरभ चन्द्रा, सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, भारत सरकार के हाथों से ग्रहण किया।
4,500 करोड़ रुपए की लागत से डाली गई 1000 किलोमीटर लम्बी दाभोल-बेंगलूरु पाइपलाइन दक्षिण भारत को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ती है । निर्धारित लागत में पूरी की गई पाइपलाइन का निर्माण पश्चिमी घाट के अत्यंत उतार-चढ़ाव वाले क्षेत्र में किया गया है और पाइपललाइन की मजबूती और सेफ्टी के सभी मानकों को पूरा किया गया है । इस प्रोजेक्ट को पहले भी बृहद निर्माण के प्रीमियर प्रोजेक्ट वर्ग में प्रतिष्ठित प्लेट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड प्राप्त हुआ है । हाइड विवरण
सितंबर 8, 2014
वर्ष 2013
दिसंबर 20, 2013
गेल डीबीपीएल प्रोजेक्ट को 2013 का प्लैट्स प्रीमियर प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन अवार्ड

भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दाभोल-बेंगलूरु पाइपलाइन को 8वें एशिया गैस पार्टनरशिप समिट 2013 के दौरान देश को समर्पित किया गया । अधिक विवरण
भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दाभोल-बेंगलूरु पाइपलाइन को 8वें एशिया गैस पार्टनरशिप समिट 2013 के दौरान देश को समर्पित किया गया । 4508 करोड़ रुपये की लागत से दाभोल से 16 एमएमएससीएमडी आरएलएनजी के परिवहन के लिए बनाई गई 1000 किमी. लंबी उच्च दावाब की विभिन्न व्यास वाली दाभोल-बेंगलूरु गैस पाइपलाइन परियोजना पश्चिमी घाट के दुर्गम क्षेत्रों में अपनी तरह की पहली पाइपलाइन है । यह महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय गैस ग्रिड का एक महत्वपूर्ण अंग है और दक्षिणी भारत को प्राकृतिक गैस के विभिन्न स्रोतो से जोड़ती है । इस परियोजना से पहली बार गोवा और कर्नाटक राज्य में पर्यावरण अनुकूल ग्रीन ईंधन का प्रयोग कर पाना संभव हो सकेगा हाइड विवरण
नवंबर 20, 2013
गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बी सी त्रिपाठी, पेरिस में आयोजित सीडब्ल्यूसी के 14वें विश्व एलएनजी सम्मेलन में वर्ष 2013 के लिए “बेस्ट एलएनजी एक्ज़ीक्यूटिव ग्लोबल अवार्ड” से सम्मानित

गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री बी.सी.त्रिपाठी को वर्ष 2013 के लिए पेरिस में आयोजित 14वें विश्व एलएनजी सम्मेलन में प्रतिष्ठित ‘‘बेस्ट एलएनजी एक्जीक्यूटिव ग्लोबल अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया । अधिक विवरण
गेल (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री बी.सी.त्रिपाठी को वर्ष 2013 के लिए पेरिस में आयोजित 14वें विश्व एलएनजी सम्मेलन में प्रतिष्ठित ‘‘बेस्ट एलएनजी एक्जीक्यूटिव ग्लोबल अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया ।
श्री त्रिपाठी को यह सम्मान फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया । यह सम्मान उन्हें वैश्विक एलएनजी उद्योग में उनके उत्कृष्ट योगदान और हाल ही में एलएनजी सोर्सिंग के लिए कंपनी द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि में प्रदर्शित गतिशीलता और नेतृत्व कौशल के द्वारा गेल को आगे ले जाने में उनकी भूमिका की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया है । हाइड विवरण
नवंबर 20, 2013
जून 28, 2013
गेल ने पेट्रोफेड अवार्ड 2012 में परियोजना प्रबंधन (रु.500 करोड़ से रु.2,000 करोड़ की श्रेणी) के साथ-साथ ऑयल एण्ड गैस पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ऑफ दि इयर, एनवॉयरमेंटल सस्टेनबिलिटी ऑफ दि इयर और तेल एवं गैस उद्योग में वूमेन इक्जीक्यूटिव ऑफ दि इयर के पुरस्कार प्राप्त किए ।

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पेट्रोफेड अवार्ड 2012 में परियोजना प्रबंधन (रु.500 करोड़ से रु.2,000 करोड़ की श्रेणी) के साथ-साथ ऑयल एण्ड गैस पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ऑफ दि इयर और एनवॉयरमेंटल सस्टेनबिलिटी ऑफ दि इयर का पुरस्कार प्राप्त किया । अधिक विवरण
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने पेट्रोफेड अवार्ड 2012 में परियोजना प्रबंधन (रु.500 करोड़ से रु.2,000 करोड़ की श्रेणी) के साथ-साथ ऑयल एण्ड गैस पाइपलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी ऑफ दि इयर और एनवॉयरमेंटल सस्टेनबिलिटी ऑफ दि इयर का पुरस्कार प्राप्त किया । श्री बी सी त्रिपाठी, सीएमडी, गेल ने ये पुरस्कार निदेशक (परियोजना), निदेशक (विपणन), कार्यकारी निदेशक (परियोजना), कार्यकारी निदेशक (ओ एंड एम), महाप्रबंधक (निगमित योजना) सहित डॉ. एम वीरप्पा मोइली, केंद्रीय मंत्री, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के हाथों से पेट्रोलियम फेडरेशन ऑफ इंडिया (पेट्रोफेड) ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री अवार्ड 2012 के दौरान प्राप्त किए ।
इसके अलावा, सुश्री संदीपा ट्रकरू, मुख्य प्रबंधक (निगमित योजना), गेल ने समारोह के दौरान तेल एवं गैस उद्योग में वूमेन इक्जीक्यूटिव ऑफ दि इयर का पुरस्कार प्राप्त किया ।
गेल एनवॉयरमेंटल सस्टेनबिलिटी वर्ग में कंपनी ‘ऑफ दि इयर’ का पुरस्कार प्राप्त किया जो कि उसे देश के स्थायी ऊर्जा भविष्य के निर्माण में अदा की गई भूमिका की मान्यता स्वरूप प्राप्त हुआ है । गेल को परियोजना प्रबंधन (रु.500 करोड़ से रु.2,000 करोड़) की श्रेणी में 100 मेगावाट के व्यावसायिक पवन ऊर्जा परियोजना लगाए जाने के लिए ‘कंपनी ऑफ दि इयर’ के पुरस्कार के लिए चुना गया । हाइड विवरण
वर्ष 2011
दिसंबर 2, 2011
डाऊनस्ट्रीम प्रचालन में गेल को विश्व की शीर्षस्थ कंपनी के तौर पर प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड-2011

भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी, गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 1 दिसंबर 2011 को न्यूयार्क में वर्ष 2011 का प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी एवार्डस प्राप्त किया । अधिक विवरण
भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी, गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 1 दिसंबर 2011 को न्यूयार्क में वर्ष 2011 का प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी एवार्डस प्राप्त किया ।
गेल को वर्ष दर वर्ष विकास, ग्राहकों को गैस की निरंतर अबाध गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने, पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार तथा देश के समग्र विकास योगदान के लिए मान्यता प्रदान की गई है । यह माना जाता है कि प्लैट्स के निष्पक्ष निर्णयकों के एक पैनल ने शहरी लैंडफिल को प्राकृतिक गैस के नए स्रोत की संकल्पना तथा लैंडफिल गैस निष्कर्षण के लिए दिल्ली नगर निगम के साथ भागीदारी में एक प्रायोगिक कार्यक्रम को प्रारंभ करने की योजना की भी सराहना की है । उन्होंने नोट किया कि इस परियोजना के सफल होने पर समस्त देश में इसकी पुनरावृत्ति की जा सकती है ।
इस वर्ष प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी एवार्ड जीतने वाली गेल एकमात्र एशियाई कंपनी है । सात देशों की 21 कंपनियों और व्यक्तियों को इस वर्ष ये पुरस्कार प्रदान किए गए । हाइड विवरण
दिसंबर 2, 2011
वर्ष 2010
दिसंबर 15, 2010
वर्ष 2008-09 के लिए प्रधान मंत्री ‘एमओयू उत्कृष्टता पुरस्कार’

लोक उद्यम विभाग ने वर्ष 2008-09 के लिए गेल (इण्डिया) लिमिटेड को पेट्रोलियम क्षेत्र में एमओयू उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया । अधिक विवरण
लोक उद्यम विभाग ने वर्ष 2008-09 के लिए गेल (इण्डिया) लिमिटेड को पेट्रोलियम क्षेत्र में एमओयू उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया ।
श्री बी.सी. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में गेल की ओर से भारत के माननीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से पुरस्कार ग्रहण किया । इस अवसर पर श्री विलास राव देशमुख ,माननीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री, श्री अरूण यादव भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम राज्य मंत्री, डॉ. नितीश सेन गुप्ता, अध्यक्ष, बीआरपीएसई तथा श्री भास्कर चर्टजी, सचिव, डीपीई उपस्थित थे । हाइड विवरण
गेल को गैस उपयोगिता की प्लैट्स ग्लोबल रैंकिंग ऑफ एनर्जी कंपनी में एशिया की न.1 कंपनी का स्थान दिया गया

वर्ष 2010 रैंकिंग हेतु प्लैट्स ग्लोबल रैंकिंग ऑफ एनर्जी कंपनियों में टोक्यो गैस, ओसाका गैस क., हॉन्ग कॉन्ग एंड चाइना गैस,कोरिया गैस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए गैस उपयोगिता में गेल को एशिया अधिक विवरण
वर्ष 2010 रैंकिंग हेतु प्लैट्स ग्लोबल रैंकिंग ऑफ एनर्जी कंपनियों में टोक्यो गैस, ओसाका गैस क., हॉन्ग कॉन्ग एंड चाइना गैस,कोरिया गैस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए गैस उपयोगिता में गेल को एशिया की न.1 कंपनी का स्थान दिया गया । गेल को प्लैट्स की शीर्ष 250 सूची के एशियन विजेताओं हेतु सिंगापुर में आयोजित एक भव्य समारोह में 2 नवंबर 2010 को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया । हाइड विवरण
नवंबर 6, 2010
वर्ष 2007
अप्रैल 10, 2007
कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए वर्ष 2007-08 का स्कोप मेरीटोरियस अवार्ड
