पुरस्कार एवं प्रशंसा

निगमित पुरस्कार

  • गेल ने इस वर्ष 2022 में "एनर्जी ट्रांजिशन - मिडस्ट्रीम" श्रेणी में प्रतिष्ठित "प्लैट्स ग्लोबल एनर्जी अवार्ड" जीता ।
  • गेल ने बिजली एवं ऊर्जा श्रेणी में एसएएफ़ए बेस्ट प्रेजेंटेड एनुअल रिपोर्ट अवार्ड्स, इंटीग्रेटेड रिपोर्टिंग अवार्ड्स तथा सार्क एनिवर्सरी अवार्ड्स फॉर कॉर्पोरेट गवर्नेंस डिस्क्लोजर, 2021 में ब्रॉन्ज शील्ड जीता।
  • गेल टीआईओएल राष्ट्रीय कराधान पुरस्कार 2022 के लिए "5000 करोड़ रुपये से अधिक टर्न ओवर के गैर-डीम्ड कॉर्पोरेट" श्रेणी के अंतर्गत गोल्ड ट्रॉफी का विजेता बना।
  • गेल ने 2022 में आईसीएआई द्वारा जेएलपीएल के लिए "एक्सीलेंस इन कॉस्ट मैनेजमेंट 2019" के लिए 17वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
  • गेल ने 2022 में वित्तीय रिपोर्टिंग (वर्ष 2020-21) में "श्रेणी XI- आईसीएआई के सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं में उत्कृष्टता पुरस्कार" में गोल्ड शील्ड जीता।
  • गेल ने 2022 में "बिजनेस एक्सीलेंस थ्रू लर्निंग एंड डेवलपमेंट इन पीएसयू कैटेगरी" के लिए "बीएमएल मुंजाल अवार्ड" जीता।
  • जीटीआई को 2022 में "इनोवेटिव ट्रेनिंग प्रैक्टिस" हेतु प्रतिष्ठित आईएसटीडी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
  • राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन हेतु गेल को पेट्रोलियम राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
  • निदेशक (वित्त) को ग्लोबल रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स कांग्रेस (2022) तथा डाउनस्ट्रीम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 में 'सीएफओ ऑफ द ईयर अवार्ड 2022' से सम्मानित किया गया है।
  • निदेशक (वित्त) को ईटी एसेंट - 21वें ग्लोबल एडिशन तथा 6वें एडिशन इंडिया बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर में "बेस्ट सीएफओ ऑयल एंड गैस" श्रेणी के अंतर्गत "सीएफओ लीडर ऑफ द ईयर" से सम्मानित किया गया है।
  • सीएनबीसी नेटवर्क 18 द्वारा गेल को इसकी स्थिरता एवं डीकार्बोनाइजेशन पहल के लिए ग्रीन रिबन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

गेल यूनिट पुरस्कार

  • पाता ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण ऊर्जा पुरस्कार (एनईसीए) -2022 में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में 'सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट' पुरस्कार जीता।
  • इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग द्वारा विनिर्माण प्रतिस्पर्धात्मकता आईजीएमसी के लिए 9वें राष्ट्रीय पुरस्कार में पाता ने "गोल्ड अवार्ड" जीता।
  • पाता ग्रीनको 'गोल्ड रेटिंग' प्राप्त करने वाली गेल की पहली इकाई बन गई है ।
  • पाता ने इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा "ऊर्जा दक्षता" के लिए पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता।
  • झाबुआ कंप्रेसर स्टेशन को ईटी-एनर्जी लीडरशिप समिट -2022 में "एनर्जी ट्रांजिशन अवार्ड (गैर-नवीकरणीय श्रेणी)" से सम्मानित किया गया है।
  • छायंसा कंप्रेसर स्टेशन को "सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड -2022" का विजेता घोषित किया गया है।
  • गेल वाघोडिया ने एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2022 के अंतर्गत "गोल्ड अवार्ड" प्राप्त किया
  • एनएससी एमपी चैप्टर- सेफ्टी अवार्ड में जीपीयू तथा एचवीजे कंप्रेसर विजयपुर को विजेता घोषित किया गया है
  • जीपीयू गांधार ने "सीआईआई ग्रीनको सिल्वर रेटिंग" जीता
  • गांधार जीपीयू ने "इंटरनेशनल सेफ्टी अवार्ड्स 2022" डिस्टिंक्शन के साथ जीता (स्कोर 53/58) - ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा सम्मानित किया गया
  • छायंसा ने 2022 में सीसीक्यूसी ग्रेटर नोएडा तथा होसुर में गोल्ड अवार्ड प्राप्त किया।
  • कोंडुरु प्लांट और पाता की क्यूसी टीम ने जकार्ता में आयोजित 2022 में आईसीक्यूसीसी में स्वर्ण पदक जीता ।
  • केजी बेसिन की क्यूसी टीम ने 2022 में सीसीक्यूसी में स्वर्ण पदक जीता है ।
  • वर्ष 2022 में गेल में पाइपलाइन सेगमेंट में वीएसपीएल पाइपलाइन को "सीआईआई ग्रीनको सिल्वर रेटिंग" से सम्मानित किया गया।
  • दाभोल बैंगलोर पाइपलाइन को " श्रेणी सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार- 2022 के सर्वश्रेष्ठ विजेता" के रूप में सम्मानित किया गया।
  • मुंबई जोनल को वार्षिक वेंडर मीट 2022 में मैसर्स टाटा स्टील लिमिटेड, वायर डिवीजन की ओर से - "वैल्यूएबल पार्टनर इन सस्टेनेबिलिटी" के रूप में पुरस्कार मिला।
  • गेल को वार्षिक आपूर्तिकर्ता सम्मेलन 2022 में "गोइंग एक्स्ट्रा माइल" के लिए मैसर्स टाटा मोटर्स पैसेंजर्स व्हीकल लिमिटेड द्वार पुरस्कार मिला।
  • गेल, बेंगलुरु को "टॉप मोस्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 2022" के लिए ईटी एसेंट नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ ।
  • केकेबीएमपीएल ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद - 2022 द्वारा श्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार जीता।
  • केकेबीएमपीएल ने औरंगाबाद में सीसीक्यूसी चेन्नई चैप्टर में "गोल्ड" और एनसीक्यूसी चैप्टर में "एक्सीलेंट" अवार्ड हासिल किया।
  • केजी बेसिन ने औरंगाबाद में सीसीक्यूसी, विशाखापत्तनम चैप्टर में "गोल्ड" और एनसीक्यूसी चैप्टर में "एक्सीलेंट" अवार्ड हासिल किया।
  • वीएसपीएल ने एचआईसीसी, हैदराबाद में सीआईआई, हैदराबाद द्वारा ग्रीनको सिल्वर अवार्ड प्राप्त किया ।
  • गेल ने ग्रो केयर इंडिया रिस्क मैनेजमेंट अवार्ड द्वारा "गोल्ड अवार्ड" जीता।
  • गेल पाता ने ग्रो केयर एनवायरनमेंट मैनेजमेंट अवार्ड द्वारा पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में "गोल्ड अवार्ड" जीता।
  • गेल विजयपुर गैस प्रसंस्करण इकाई को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा सुरक्षा पुरस्कार (कांस्य ट्रॉफी) - 2022 के विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है ।
पिछला अपडेट: 25 अप्रैल, 2023

इसके अलावा इस अनुभाग में