पुरस्कार एवं प्रशंसा

श्री संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड (केंद्र में) को 32वें वर्ल्‍ड एचआरडी कांग्रेस एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह में 'सीईओ विद एचआर ओरिएंटेशन' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

निगमित पुरस्कार

  • गेल को कुआला लंपुर, मलेशिया में आयोजित कार्यक्रम में “मिडस्ट्रीम प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर” और “इनोवेशन अवार्ड” श्रेणियों में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय “एशियाई तेल और गैस पुरस्कार 2023” से सम्मानित किया गया ।
  • गेल को जून 2023 में नई दिल्ली में दो श्रेणियों (i) "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक गैस परिवहन कंपनी पुरस्कार" एवं (ii) "वर्ष की सर्वश्रेष्ठ प्रबंधित परियोजना पुरस्कार" में प्रतिष्ठित "एफआईपीआई ऑयल एंड गैस अवार्ड्स 2022" से सम्मानित किया गया ।
  • गेल को नई दिल्ली में बरौनी-गुवाहाटी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के लिए "सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजनाओं के लिए अचिवमेंट अवार्ड" श्रेणी में सीआईडीसी द्वारा "15वां विश्वकर्मा पुरस्कार 2024" से सम्मानित किया गया ।
  • गेल विजयपुर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) द्वारा "लागत प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए 18वें राष्ट्रीय पुरस्कार 2022" में विनिर्माण - सार्वजनिक क्षेत्र - मध्यम श्रेणी के अंतर्गत प्रथम पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • वेंडर इनवॉयस मैनेजमेंट [वीआईएम] सिस्टम के लिए गेल में वित्त परिवर्तन हेतु प्रौद्योगिकी के सदुपयोग हेतु "द डिसरप्टर-बेस्ट फाइनेंस ट्रांसफॉर्मेशन" श्रेणी के तहत गेल को प्रतिष्ठित "एसएपी एसीई अवार्ड 2023" से सम्मानित किया गया ।
  • गेल को नई दिल्ली में आयोजित '10वें गवर्नेंस-नाउ पीएसयू अवार्ड्स' में दो श्रेणियों (i) 'राष्ट्र निर्माण' एवं (ii) 'सीएसआर प्रतिबद्धता' में सम्मानित किया गया ।
  • गेल को नई दिल्ली में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रू. 1000 करोड़ से अधिक के कुल प्रापण की उच्चतम श्रेणी में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एससी/एसटी स्वामित्व वाले एमएसई से दूसरे उच्चतम प्रतिशत प्रापण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
  • गेल ने पर्यावरण जागरूकता पर ब्रांडेड सामग्री के लिए "गोवा फेस्ट एबी वन शो साउथ एशिया अवार्ड 2023" में स्वर्ण पदक प्राप्‍त किया ।
  • गेल ने डोभी दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (पीएमए) द्वारा “राष्ट्रीय परियोजना उत्कृष्टता पुरस्कार 2023” प्राप्‍त किया ।
  • गेल ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय की "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना" के अंतर्गत "प्रथम पुरस्कार" प्राप्‍त किया ।

अन्य /साइट पुरस्कार

  • गेल पाता को सीआईआई निष्‍पादन उत्कृष्टता पुरस्कार, 2023 के अंतर्गत “रूफ-टॉप सोलर” श्रेणी में “लीडरशीप इन पर्फॉमेंस” पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को 14वें एक्सीड एनवायरनमेंट अवार्ड 2023 में “संवहनीयता एवं पर्यावरण” श्रेणी के अंतर्गत “प्लेटिनम पुरस्कार” से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को ऊर्जा और पर्यावरण फाउंडेशन वैश्विक पर्यावरण पुरस्कार 2024 के तहत "पर्यावरण" की श्रेणी में "प्लैटिनम" पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार 2023 के तहत "संवहनीयता एवं पर्यावरण" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को ग्रो केयर एनवायरनमेंट मैनेजमेंट अवार्ड द्वारा पेट्रोकेमिकल सेक्टर में "गोल्ड अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को पर्यावरण उत्कृष्टता के लिए एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड 2022 द्वारा "प्लैटिनम अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पाता को ग्रो केयर इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 के तहत "प्लैटिनम अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल छांयसा को इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी एंड क्वालिटी फोरम द्वारा "क्वालिटी इनोवेशन अवार्ड 2023" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल छांयसा को इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी एंड क्वालिटी फोरम द्वारा "सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड, 2023" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल छांयसा को फरवरी-2024 में सीआईआई-सोहराबजी गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा "ग्रीनको ब्रॉन्ज़ रेटिंग" प्रदान की गई, जो सतत और हरित विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है ।
  • गेल छांयसा को 8वें वार्षिक एचएसई उत्कृष्टता एवं ईएसजी ग्लोबल अवार्ड्स 2023 में "ओएचएसएसएआई सेफ्टी गोल्ड अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल वाघोडिया को एनएससीआई संरक्षा पुरस्कार 2023 के तहत "विनिर्माण क्षेत्र" श्रेणी में "प्रशंसा पत्र" प्राप्त हुआ ।
  • गेल वाघोडिया को ऊर्जा दक्षता के लिए अपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ अवार्ड के अन्‍तर्गत "प्लैटिनम" पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल वडोदरा को एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 के तहत "प्लैटिनम अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल वडोदरा को ग्रो केयर इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 के तहत "प्लैटिनम अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल वडोदरा को इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी एंड क्वालिटी फोरम द्वारा “सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड, 2023” से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल, गांधार को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा "सेफ्टी इनोवेशन अवार्ड 2023" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल, गांधार को गैस प्रसंस्करण क्षेत्र में एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 के तहत "प्लैटिनम अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल पीडीएच-पीपी परियोजना, उसर को “15वें एक्सीड ओएचएस पुरस्कार वितरण समारोह एवं सम्मेलन" के दौरान व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं संरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु पेट्रोकेमिकल परियोजना क्षेत्र में प्लेटिनम पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल की दाभोल-बेंगलुरु पाइपलाइन को भारतीय उद्योग परिसंघ से "ग्रीनको प्लेटिनम प्रमाणन" प्राप्त हुआ ।
  • गेल झाबुआ कंप्रेसर स्टेशन को सीआईआई-सोहराबजी गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर द्वारा "ग्रीनको सिल्वर रेटिंग" से सम्मानित किया गया ।
  • गेल, बेंगलुरु को राष्ट्रीय संरक्षा परिषद, कर्नाटक चैप्टर से "उत्तम सुरक्षा पुरस्कार" से सम्‍मानित किया गया ।
  • विशाखपट्टणम सिकंदराबाद एलपीजी पाइपलाइन को क्रॉस-कंट्री एलपीजी पाइपलाइन क्षेत्र में 8वें एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड्स 2023 के तहत "गोल्ड अवार्ड" से सम्‍मानित किया गया ।
  • गेल-कोच्चि को राष्ट्रीय संरक्षा परिषद, केरल से उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया ।
पिछला अपडेट: 14 मई, 2024

इसके अलावा इस अनुभाग में