गेल नेतृत्व

श्री संदीप कुमार गुप्ता

श्री संदीप कुमार गुप्ता

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड

श्री संदीप कुमार गुप्ता , एक वाणिज्य स्नातक और द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्येता हैं।

गेल में शामिल होने से पूर्व श्री गुप्ता, फॉर्च्यून "ग्लोबल 500" में अग्रणी पीएसयू एकीकृत ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और विभिन्न समूह कंपनियों के निदेशक मंडल में अगस्त 2019 से निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत थे । उनके पास तेल और गैस उद्योग का 34 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है तथा उन्होंने वित्त एवं लेखा, ट्रेजरी, मूल्य निर्धारण, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, इष्टतमीकरण, सूचना प्रणाली, कॉर्पोरेट मामले, विधि, जोखिम प्रबंधन आदि का कुशलतापूर्वक प्रबंधन किया है।

श्री गुप्ता इंडियन ऑयल के निगमित कार्यालय में निगमित वित्त, उद्यम जोखिम प्रबंधन, गुवाहाटी रिफाइनरी, गुजरात रिफाइनरी और मथुरा रिफाइनरी जैसी रिफाइनरियों में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।

वे पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों अर्थात्‌ दुबई स्थित आईओसी मिडिल ईस्ट एफजेडई, इंडऑयल मोंटनी लिमिटेड, इंडऑयल ग्लोबल बी वी नीदरलैंड्स और आईओसीएल सिंगापुर पीटीई. लिमिटेड में कार्यानुभव से परिपूर्ण हैं। उन्हें विभिन्न देशों अर्थात्‌ मध्य पूर्व, रूस, पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको आदि से कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पादों, एलपीजी के आयात के लिए सौदों को अंतिम रूप देने के लिए - अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को संभालने का समृद्ध अनुभव है।

श्री संदीप कुमार गुप्ता ने आईआईएम कलकत्ता, मैरीलैंड विश्वविद्यालय, वाशिंगटन, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, एक्सएलआरआई जमशेदपुर और आईआईएम, अहमदाबाद जैसे विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों से प्रासंगिक विषयों में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

श्री गुप्ता को वैश्विक महामारी के दौरान वित्तीय एवं जोखिम प्रबंधन के लिए जनवरी, 2021 में आईसीएआई द्वारा "सीए सीएफओ-वृहद कॉर्पोरेट - विनिर्माण और अवसंरचना श्रेणी" जैसा प्रतिष्ठित व्यक्तिगत सम्मान प्राप्त हुआ है तथा मई, 2022 में स्टार्टअपलेन्स.कॉम द्वारा भारत के शीर्ष 30 सीएफओ में भी चुने गए हैं।

श्री संदीप कुमार गुप्ता वर्ष 2023-25 के लिए स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज़ (स्कोप) के अध्यक्ष भी हैं। स्कोप एक शीर्ष प्रोफेशनल संगठन है जो केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमों का प्रतिनिधित्व करता है। श्री गुप्ता को हाल ही में इंडिया टुडे समूह द्वारा तेल और गैस क्षेत्र के लिए 'भारत का सर्वश्रेष्ठ सीईओ' अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Shri Rakesh Kumar Jain

श्री राकेश कुमार जैन

निदेशक (वित्त)

Shri Rakesh Kumar Jain

श्री दीपक गुप्ता

निदेशक (परियोजना)

Shri Ayush Gupta

श्री आयुष गुप्ता

निदेशक (मानव संसाधन)

Shri Sanjay Kumar

श्री संजय कुमार

निदेशक (विपणन)

श्री राजीव कुमार सिंघल

श्री राजीव कुमार सिंघल

निदेशक (व्यापार विकास)

श्री आशीष जोशी

श्री आशीष जोशी

सरकार द्वारा नामित निदेशक

Shri Kushagra Mittal

श्री कुशाग्र मित्तल

सरकार द्वारा नामित निदेशक

AkhileshJain

श्री अखिलेश जैन

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

ShriSherSingh

श्री शेर सिंह

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

ShriSanjayKashyap

श्री संजय कश्यप

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

डॉ. एन. नारायणसामी

डॉ. एन. नारायणसामी

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

SmtKangabamInoachaDevi

श्रीमती कंगाबम इनोचा देवी

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

ShriRavikantKohle

प्रो. डॉ. रविकांत कोल्हे

गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक

Shri Sandeep Sarkar

श्री संदीप सरकार

मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ)

कंपनी सचिव

Shri Mahesh Kumar Agarwal

श्री महेश कुमार अग्रवाल

कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी

इसके अलावा इस अनुभाग में