गेल में सतत् विकास

गेल प्रारंभ से ही श्रेष्ठ निगमित नागरिक के लक्ष्यों से दिशानिर्देशित रहा है और हमारे विज़न तथा मिशन विवरण में सतत् विकास की भावना सन्निहित है । हमारी व्यवसायिक सोच ऐसे विकास पर बल देती है जो अर्थव्यवस्था, स्टेकहोल्डर, समुदाय और पर्यावरण के लिए स्थायी हो । ऊर्जा की मांग को पूरा करनेके लिए एक ज़िम्मेदार और प्रतिबद्ध निगमित नागरिक होने के साथ-साथ गेल ग्राहक हित और सभी स्टैकहोल्डरों के लिए मूल्य सृजन तथा पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए ट्रिपल बाटम लाइन के सिद्धांत के साथ तालमेल रखने के लिए प्रयत्नशील हैं ।

हम इस बात पर यकीन करते हैं कि हमारी प्रगति में हमारे ईमानदार, पारदर्शी और नैतिक तरीके से व्यवसायिक रिश्तों के संरेखण के साथ सच्ची प्रतिबद्धता में अवसर निहित होते हैं और जिससे सभी स्टेकहोल्डर समूहों के प्रति हमारे योगदान में वृद्धि होती है । एक जिम्मेदार निगमित नागरिक के नाते हम कदम दर कदम आगे बढ़ते हैं और अपने को भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक अमूल्य रत्न के रूप में प्रदर्शित करते हैं ।

सतत् विकास अभिशासन

गेल का ऊपर से नीचे तक सतत् विकास अभिशासन विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों तक विस्तारित है । सतत् विकास समिति की अध्यक्षताएक स्वतंत्र निदेशक द्वारा की जाती है और सभी कार्यात्मक निदेशक इस समिति के सदस्य हैं । यह समिति गेल में सतत् विकास कार्यक्रम को बढ़ावा देने में सक्रिय रही है जिसमें गेल के सभी प्रचालनों में सतत् विकास पैरामीटरों का कार्यान्वयन करना तथा उनकी निगरानी करना शामिल है ।

सतत् विकास संचालन समिति

निदेशक (मानव संसाधन) (अध्‍यक्ष – एसडीएससी) मार्केटिंग विभाग प्रमुख
वित्‍त विभाग प्रमुख
परियोजना विभाग प्रमुख
व्‍यापार विकास विभाग प्रमुख
मानव संसाधन विभाग प्रमुख
कंपनी सचिव

समिति के विभिन्‍न सदस्‍यों को संबंधित कार्य-क्षेत्र का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है और और यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्‍हें नियमित रूप से सतत् विकास के क्षेत्र में हो रही प्रगति से अवगत कराया जाए । निगमित सतत् विकास टीम, निगमित योजना विभाग का एक ही भाग है जिससे सतत् विकास को निगमित रणनीति से एकीकृत किया जा सके ।

सतत् विकास समिति (एसडीसी)

रिपोर्टाधीन वर्ष के दौरान समिति की तीन बैठकें हुईं और उनमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । सतत् विकास समिति औपचारिक तौर पर संगठन की सतत् विकास रिपोर्ट की समीक्षा करती है और इसका अनुमोदन करती है । इस प्रकार की बोर्ड स्तरीय समिति के अतिरिक्त गेल ने एक सतत् विकास संचालन समिति भी गठित की है जिसके अध्यक्ष निदेशक (मानव संसाधन) हैं तथा विभागाध्यक्ष स्तव पर सभी पहलुओं को इसमें शामिल किया गया है । विभागाध्यक्ष के अतिरिक्त विभिन्न कार्य-स्थलों पर बहु-विषयक समिति भी गठित की गई है, जिसमें कार्य-स्थल समन्वयक और पहलू स्वामी सहित वरिष्ठ कार्यपालक शामिल होते हैं, जो विश्वसनीयता और प्रमाणिकता बढ़ाने के लिए सतत् विकास आंकड़ों का सत्यापन करती है ।

विभिन्न समितियों के सदस्य अपने संबंधित कार्यों के लिए प्रशिक्षण प्राप्तकरते हैं और यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें सतत् विकास के क्षेत्र में विभिन्न घटनाक्रमों की नियमित जानकारी दी जाए । कॉर्पोरेट सतत् विकास दल भी कॉर्पोरेट योजना विभाग का एक भाग है ताकि सतत् विकास को कॉर्पोरेट की कार्यनीति में शामिल किया जा सके ।

sdc

पिछला अपडेट: अप्रैल 19, 2018

इसके अलावा इस अनुभाग में