सम्मान और हमारी सम्‍बद्धता

RecognitionAward
  • सितम्बर 2016- गेल ने पर्यावरण स्‍थायित्‍व श्रेणी में ‘कंपनी ऑफ दि इयर’ का पेट्रोफेड पुरस्‍कार जीता
  • मार्च 2015- गेल (इंडिया) लिमिटेड ने इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा इंडिया कॉर्पोरेट गवर्नेंस एंड सस्टेनबिलिटी विज़न समित एण्‍ड अवार्ड्स-2015 का सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग अवार्ड प्राप्‍त किया ।
  • जनवरी 2014- गेल को छांयसा कम्प्रेसर स्टेशन की प्रशासनिक बिल्डिंग को हरित बिल्डिंग के लिए 4 सितारा जीआरआईएचए रेटिंग से सम्मानित किया गया ।
  • अक्टूबर 2013- गेल को ‘सस्टेनबिलिटी डिस्क्लोज़र अवार्ड 2013’ की श्रेणी में पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटकिंग) द्वारा स्थिरता के पैरामीटर पर सबसे सुसंगत प्रकटीकरण के लिए 2010 एवं 2013 की 4 साल की अवधि के लिए के लिए परिवर्तन सस्टेनबिलिटी लीडरशिप अवार्ड 2013 मिला
  • जून 2013- गेल (इंडिया) लिमिटेड ने वार्षिक पेट्रोफेड ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री अवार्ड-2012 में पर्यावरण स्‍थायित्‍व श्रेणी में ‘कंपनी ऑफ दि इयर’ का पुरस्‍कार जीता

गेल और जीआरआई

“हम ग्लोबल रिपोर्टिंग इनीशिएटिव (जीआरआई) के रजिस्टर्ड संगठात्मक स्टेकहोल्डर हैं और जीआरआई द्वारा वैश्विक, बहु-स्टेहोल्डर प्रक्रिया के माध्यम से वैश्विक रूप से स्वीकार्य सतत् रिपोर्टिंग दिशानिर्देशों के विकास के मिशन का समर्थन करते हैं ।”

ग्लोबल रिपोर्टिंग इनीशिएटिव (जीआरआई) सतत् विकसित होती वैश्विक अर्थव्यवस्था के विज़न के साथ सतत् विकास के क्षेत्र की अग्रणी संस्‍था है जहां संगठन अपने आर्थिक, पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस निष्पादन तथा प्रभाव का जिम्मेदारी से प्रबंधन करते हैं और उसे जीआरआई सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क के माध्यम से पारदर्शी तरीके से प्रस्तुत करते हैं ।

जीआरआई मिशन को आगे ले जाने में जीआरआई फोकल प्वाइंट इंडिया स्थानीय संगठनों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता है । गेल जीआरआई इंडिया के सस्टेनबिलिटी और ट्रांसपरेंसी कंशोरसियम का स्थापक सदस्य है । यह कंशोर्सियम भारतीय निगमित दायित्व और सतत् विकास परिदृश्य की प्रमुख कंपनियों को उनकी सतत् विकास के क्षेत्र में प्रेरक मौजूदगी को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करने का कार्य करता है । जीआरआई फोकल प्वाइंट इंडिया के मजबूत बहु-स्टेकहोल्डर नेटवर्क के माध्यम से कंशोर्सियम के सदस्य यह सुनिश्चित करते हैं कि भारतीय परिज्ञान जीआरआई कार्यों में सहायक हो ।

क्षेत्रीय प्रतिनिधि होने के नाते गेल का उद्देश्य जीआरआई के निम्‍न कार्यों का समन्वय करना है:

  • पारदर्शिता की संस्कृति के सृजन हेतु सस्टेनबिलिटी और ईएसजी रिपोर्टिंग को मुख्यधारा में लाना
  • मौजूदा राष्ट्रीय रिपोर्टिंग मानकों और सस्टेनबिलिटी पहलों के साथ सामंजस्य को प्रेरित करना
  • सक्रिय और सुविज्ञ पाठकों का निर्माण
  • तकनीकी पक्षों में अभिवृद्धि के लिए जीआरआई रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क के स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्वामित्व लेने वालों का सृजन
  • सस्टेनबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी पर भारत में ज्ञान-केंद्र बनाना

जीआरआई इंडिया के सस्टेनबिलिटी और ट्रांसपेरेंसी क्नशोर्सियम के साथ हमारे संबंध के दौरान हम सतत् विकास को वयापक रूप से परचारित करने के लिए एक मजबूत नेटवर्क बनाने में सफल हुए हैं और हमने इस क्षेत्र के अपने ज्ञान और अनुभव को बांटने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है ।

गेल ने सस्टेनबिलिटी रिपोर्टिंग पर 22 से 24 मई, 2013 तक एम्स्टर्डम में आयोजित जीआरआई ग्लोबल कान्फ्रेंस में एक वक्ता के तौर पर प्रतिनिधित्व किया । एम्स्टर्डम में मई में तीन दिनों तक चले सम्मेलन में पूरी दुनियासे 1500 से अधिक सस्टेनबिलिटी लीडरों और प्रैक्टिशनरों ने अधिक स्थायी भविष्य के रास्ते पर आगे बढ़ने में आने वाली चुनौतियां और अवसरोंपर गहन विचार-विमर्श किया । इसके अलावा, गेल ने 27.07.2013 को नई दिल्ली में जीआरआई एनवीजी बीआरआर के अनुक्रम में जीआरआई जी4 दिशानिर्देश और मार्गदर्शन के राष्ट्रीय लांच की मेज़बानी की । जी4 गाइडलाइन का मुख्य आकर्षण 120 से अधिक प्रतिनिधियों का परिचय था ।

गेल ने दिनांक 10 अक्टूबर, 2014 को जीआरआई इंडिया के “हैंड्स ऑन वर्कशाप ऑन लर्निंग फ्राम जीआरआई जी4 रिपोर्ट्स इन इंडिया” की भी मेज़बानी की ।

गेल और सीडीपी

सीडीपी (पूर्व में कार्बन डिस्क्लोज़र प्रोजेक्ट) कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण पर्यावरणीय जानकारी को मापने, प्रकट करने, प्रबंधन करने और साझा करने हेतु एकमात्र वैश्विक प्रणाली उपलब्ध करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है ।

कंपनी के सीडीपी स्कोर की जानकारी व्यक्तिगत निवेशकों के लिए गूगल फाइनेन्स में भी उपलब्ध है । इसके अलावा सीजीडी ब्लूमबर्ग के साथ भी कार्य कर रही है । साथ ही, ब्लूमबर्ग प्लेटफॉर्म पर सीडीपी डेटा की जानकारी को एकीकृत करने के लिए सीडीपी ब्लूमबर्ग के साथ बड़े पैमाने पर काम कर रहा है । वह डेटा जिसमें एक कंपनी के कार्बन फुटप्रिंट, ऊर्जा उपयोग और जलवायु परिवर्तन रणनीतियों की जानकारी शामिल हो, निवेशकों को कंपनी द्वारा दुनिया भर में हुए जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न वित्तीय जोखिम समझने में सक्षम बनाता है ।

गेल (इंडिया) लिमिटेड देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोच्च रैंकिंग कंपनी के रूप में उभरा है, और सीडीपी (पूर्व में कार्बन डिस्क्लोज़र प्रोजेक्ट)-इंडिया द्वारा 2015 के लिए जारी ‘कार्बन डिस्क्लोज़र लीडरशिप इंडेक्स (सीडीएलआई)’ में समग्र रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है ।

2016 में, सीडीपी भारत जलवायु परिवर्तन रिपोर्ट 2016 के अनुसार, बीएसई से 47 कंपनियों में से शीर्ष 200 सैंपल कंपनियों ने प्रतिक्रिया दी,

  • गेल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उच्चतम स्कोर प्राप्त किया है
  • गेल को “मैनेजमेंट” स्कोरिंग बैंड, में रखा गया है जो कि सबसे उच्‍चतम स्‍कोरिंग बैंड है जिसे भारत के ऊर्जा और यूटीलिटीज़ क्षेत्र द्वारा अर्जित किया गया है ।
cdpClimate
पिछला अपडेट: अप्रैल 19, 2018

इसके अलावा इस अनुभाग में