जलवायु परिवर्तन और उत्सर्जन प्रबंधन
हमारी सतत् विकास नीति तथा महत्वकांक्षाओंके एक भाग के तौर पर गेल ने, जैसा कि हमारे ओएंडएम दर्शन में कहा गया है, अपनी प्रक्रियाओं में सुधार के माध्यम से जीएचजी उत्सर्जन गहनता में 33 प्रतिशत तथा विशिष्ट जीएचजी उत्सर्जन में 5 प्रतिशत की कमी करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की है । कम्पनी आशयित तौर पअर जलवायु परिवर्तनजोखिमों और अवसरों की निगराती करती है तथा इनका प्रबंध करने के लिए कई अनुसंधान और विकास परियोजनाओ एवं उप्शमनपह्लों को प्रारंभ करती है :
जलवायु परिवर्तन के लिए साझेदारियां

जलवायु परिवर्तन विज़न के लिए टेरी से साझेदारी - वर्ष 2015 में गेल ने दि एनर्जी रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन से निपटने और इस दिशा में सरकार की योजनाओं के संरेखण में निगमित विज़न विकासित करने के लिए अगुवाई की है ।‘दिल्ली से पेरिस: जलवायु परिवर्तन पर निगमित विज़न’ दस्तावेज़ को पेरिस में संपन्न सीओपी 21 के दौरान गेल पवेलियन में लांच किया गया । एक जिम्मेदार निगमित नागरिक होने के नाते गेल ने ‘ऊर्जा के प्रयोग की दक्षता में सुधार’ अध्याय का नेतृत्व किया और इसकी तैयारी के लिए इनपुट उपलब्ध कराए तथा बैठकों, वेबीनारों और परामर्शों में भाग लिया । गेल ने यह प्रसारित किया कि प्राकृतिक गैस, जो कि पर्यावरणीय अनुकूल वैकल्पिक ईंधन है, निम्न कार्बन अर्थव्यवस्था के संक्रमणकाल के दौरान ब्रिज ईंधन का कार्य कर सकती है ।
जलवायु परिवर्तन जागरुकता – जलवायु परिवर्तन से उभरने वाली चुनौतियों से निपटन और इन्हें व्यावसायिक अवसर में तब्दील करने के लिए गेल ने 25 अक्टूबर, 2015 से 1 नवंबर, 2015 तक ‘जलवायु परिवर्तन जागरुकता सप्ताह-2015’ का आयोजन किया । इस सप्ताह के दौरान क्लाइमेट रियलटी प्रोजेक्ट ऑफ इंडिया के एक विद्वान प्रवक्ता के व्याख्यान का आयोजन किया गया; जलवायु परिवर्तन क्विज़ का आयोजन किया गया और सभी कार्मिकों के लिए इंट्रानेट पर एक अलग पृष्ठ बनाया गया जिसमें प्रकाशनों और मल्टीमीडिया सूचनाओं को संकलित किया गया है । कार्य-केन्द्रों के स्तर पर भी कई पहलें की गईं ।
गेल और सीओपी21 - गेल ने सीओपी21, पेरिस में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के तौर पर जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने योगदान का प्रस्तुतीकरण किया । साथ ही, भारत सरकार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सीओपी21 प्रकाशन में गेल की गतिविधियों को प्रकाशित किया गया ।
