एलपीजी संचरण

“GAIL is the first company in India to own and operate pipelines for LPG transmission. It has 2040 km LPG pipeline network 1,427 km of which connects the western and northern parts of India and 610 km of networks is in the southern part of the country connecting Eastern Coast. GAIL has dedicated LPG pipelines from GPU, Gandhar (1 Km length) and GPU Vijaipur to OMC Bottling plants (2 Km length ) . The LPG transmission system has a capacity to transport 4.58 MMTPA of LPG”.

CSD-5
Map
Map

LPG Trunk Pipelines of GAIL

जामनगर - लोनी एलपीजी पाइपलाइन
प्रारंभिक स्‍थान आरआईएल जामनगर, ईओएल वडीनार और आयात टर्मिनल, आईओसीएल कांडला
अंतिम स्‍थान गाजि़याबाद, उ.प्र. के निकट लोनी
मार्ग में पड़ने वाले टीओपी राजस्‍थान में अजमेर और जयपुर, हरियाणा में पियाला और गुड़गांव, दिल्‍ली में मदनपुर खादर और गाजि़याबाद (उ.प्र.) में लोनी
पाइपलाइन की लम्‍बाई 1427 किमी. स्‍पर पाइपलाइन सहित
थ्रुपट क्षमता 3.25 एमएमटीपीए
विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद पाइपलाइन
प्रारंभिक स्‍थान विशाखापत्तनम-एचपीसीएल रिफाइनरी/ईआईपीएल आयात सुविधा/ कैवर्न भण्‍डारण सुविधा
अंतिम स्‍थान हैदराबाद के निकट सिकंदराबाद
मार्ग में पड़ने वाले टीओपी राजमंड्री, विजयवाड़ा और चेरलापल्‍ली (सिंकंदराबाद)
पाइपलाइन की लम्‍बाई 610 किमी.
थ्रुपट क्षमता 1.33 एमएमटीपीए

एलपीजी पाइपलाइन पीएनजीआरबी नेटवर्कवार लंबाई:

क्र.सं. एलपीजी पाइपलाइन नेटवर्क लम्‍बाई (कि.मी.)*
1 जामनगर – लोनी एलपीजी पाइपलाइन 1427
2 विशाखपट्टणम – सिकंदराबाद एलपीजी पाइपलाइन 610
3 जीपीयू विजयपुर-आईओसीएल बीपी एलपीजी पाइपलाइन 2
4 जीपीयू गंधार – आईओसीएल बीपी एलपीजी पाइपलाइन 1
कुल लम्‍बाई 2040

*दिनांक 30 जून, 2024 तक


क्र.सं. रासायनिक संघटन इकाई विशिष्टियां (आईएस 4576 के अनुसार)
1

संघटन, द्रव अंशों का प्रतिशत
सी2 हाइड्रोकार्बन  
सी3 हाइड्रोकार्बन  
सी4 हाइड्रोकार्बन  
सी5 हाइड्रोकार्बन
असंतृप्‍त हाइड्रोकार्बन

अथवा
वाष्‍पशीलत: डिग्री सेल्सियस में वाष्‍पीकरण तापमान, 760 mm Hg दाब पर आयतन के 95 प्रतिशत के लिए, अधिकतम

आयतनः %

रिपोर्ट (0.2 - 1.0 अधिकतम)
रिपोर्ट (35% से 65%)
रिपोर्ट (35% से 50%)
2.5 अधिकतम
रिपोर्ट



2.0

2 हाइड्रोजन सल्‍फाइड (एच2एस) पीपीएम <5 पीपीएम (पास)
3 ओडोराइजिंग के बाद कुल सल्‍फर पीपीएम 150 अधिकतम
4 आर्द्रता   मुक्‍त जल अंश शून्‍य
5 कापर स्ट्रिप संक्षारण   न.1 से खराब नहीं
क्र.सं. गुण आंकड़े
1 रासायनिक सूत्र मुख्‍यतः C4H10& C3H8 का मिश्रण
2 ब्‍वायलिंग प्‍वाइंट (-) 20 0C to (-) 27 0C
3 विस्‍फोटक सीमा 1.5 - 9.0%
4 वाष्‍प घनत्‍व (वायु=1) 1.8
5 सापेक्षिक गुरुत्‍व (द्रव) 0.53 - 0.54
6 रंग-रूप रंगहीन
7 गंध रंगहीन**
8 भैतिक अवस्‍था संपीडित द्रव
9 40 0C पर वाष्‍प घनत्‍व 1050 केपीए (अधिक)
10 ऊर्जा मान (सकल) किलोकैलोरी/किग्रा. 11900 – 11950

एलपीजी गंधहीन है परंतु आईएस- 4576 मानकों के अनुसार गंध हेतु इसमें इथाइल मरकप्‍टन मिलाया जाता है ।

एलपीजी के अनुप्रयोग

  • घरेलूः घरेलू कार्य हेतु
  • वाणिज्यिकः होटलों, बेकरियों, कैंटीन आदि में
  • परिवहनः वाहनों में प्रयोग हेतु
  • औद्योगिकः उत्‍पादन प्रोसेस में प्रयोग हेतु

गेल एलपीजी के अभिलक्षण

  • प्राकृतिक गैस की प्रोसेसिंग से प्राप्‍त
  • रिफाइनरी एलपीजी की तुलना में उच्‍च वाष्‍प दाब युक्‍त
  • शून्‍य असंतृप्‍त यौगिकों के साथ लगभग पूर्ण स्‍वच्‍छ ईंधन
  • रिफाइनरी एलपीजी की तुलना में उच्‍च कैलोरिफिक मान युक्‍त और इस कारण अधिक मूल्‍यवत्ता की प्राप्ति
  • समरूप संरचना के परिणामस्‍वरूप अधिक दक्ष दहन
  • प्रत्‍येक बैच के साथ वायु ईंधन अनुपात बदलने की आवश्‍यकता नहीं
  • सल्‍फर,कार्बन डाइऑक्‍साइड, नाइट्रोजन आक्‍साइड के अंश जैसी अशुद्धियां न होने के कारण संक्षारक यौगिकों की न्‍यूनतम उपस्थिति
  • शून्‍य आर्द्रता

इसके अलावा इस अनुभाग में