तरल हाइड्रोकार्बन

Liquid-hydrocarbons.15.05.2019

GAIL is presently operating 5 Gas Processing Units (GPUs) located at Vijaipur (2 Units), Pata, Gandhar & Vaghodia for production of LPG and other Liquid Hydrocarbon (LHC) products. Further, GAIL also operates an integrated petrochemical complex at Pata (U.P.) for production of Polymer along with associated Liquid products. LPG produced in GAIL plants is sold exclusively to PSU Oil Marketing Companies (OMCs) while other LHC products (Propane, Pentane and Naphtha) are sold directly to industrial customers in Retail segment. By-products from Gas Cracker Unit (GCU) of Petrochemical plant such as Mixed Fuel Oil (MFO), Propylene & Hydrogenated C4 Mix are also sold directly to customers in Retail segment.

Gas Processing Unit (GPU):

Plant Location Products LPG & LHC PRODUCTION CAPACITY (KTA)
GPU, Vijaipur The plant is located at a distance of about 190 Kms from Bhopal and 260 Kms from Indore. LPG, Propane, Pentane, Naphtha 557
GPU, Pata The location of the plant is on Delhi-Kanpur Railway line and is about 90 Kms before Kanpur. The distance from Delhi is approximately 350 Kms LPG, Propane, Pentane, Naphtha 535
GPU, Gandhar The location of the plant is in village Rozatankariya in Bharuch Distt. of Gujarat, around 70 Kms from Vadodara. LPG, Pentane, Naphtha 251
GPU, Vaghodia The location of plant is in GIDC Industrial Estate of Vaghodia Taluka of Vadodara Distt., around 25 Kms from Vadodara. LPG, Naphtha 82

GAIL has Zonal Marketing Offices located at Ahmedabad, Bangalore, Bhopal, Chennai, Chandigarh, Guwahati, Hyderabad, Jaipur, Kolkata, Lucknow, Mumbai and Noida. For further details on LHC, Zonal Marketing Offices may be contacted.


प्रोपेन पूरे विश्‍व में सबसे अधिक वरीयता प्राप्‍त ईंधन है क्‍योंकि औद्योगिक, घरेलू, वाणिज्‍यिक और परिवहन क्षेत्र में ईंधन और रेफ्रिजिरेंट के तौर पर इसका विविधतापूर्ण अनुप्रयोग किया जाता है । प्रोपेन एक पर्यावरण अनुकूल ईंधन है क्‍योंकि यह प्रदूषण घटाने और उत्‍पादन बढ़ाने में प्रभावी भूमिका अदा करता है । ग्राहक हितैषी गुणों के कारण हमारे ग्राहक इसे “मूल्‍यवान ईंधन” भी कहते हैं ।

प्रोपेन के कुछ महत्वपूर्ण लाभ निम्नानुसार हैं:

  • एलपीजी से अधिक कैलोरी मान ।
  • ओलेफिन, असंतृप्त यौगिक अथवा अशुद्धता रहित स्वच्छ ईंधन, अशुद्धता रहित होमोजेनस मिश्रण से एकसमान नियंत्रित तापमान प्राप्‍त होता है ।
  • उच्च वाष्प दबाव के कारण वेपराइजर का प्रयोग नहीं करना पड़ता जिसके कारण एलपीजी के वाष्पीकरण हेतु लागत / ऊर्जा में बचत होती है ।
  • पर्यावरण अनुकूल ईंधन के कारण उत्सर्जन स्तर में कमी होती है और विकीर्ण रहित दहन होता है ।
  • निम्न ओसांक के कारण संघनन से बचने में मददगार है ।
  • बर्नर के अवरोधन में कमी आती है जिससे बर्नर के जीवनकाल में बढ़ोतरी होती है तथा डाउनटाइम में कमी और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है ।
  • आवश्यकतानुसार एलपीजी में स्विच ओवर के लिए लचीलापन ।
  • परिवहन तथा स्टोर करने में सरल ।

गेल प्रोपेन की सप्‍लाई सीधे उत्‍पादन इकाइयों से की जाती है । गेल के पूरे भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्‍नई, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और नोएडा में ज़ोनल ऑफिस हैं । प्रोपेन की विशेषताएँ और उसके उपयोग की जानकारी के संबंध में ज़ोनल विपणन कार्यालयों से संपर्क किया जा सकता है ।

पेंटेन

पेंटेन ‘क’ श्रेणी का नियंत्रित उत्पाद है तथा यह विलायक नियंत्रण आदेश 2000 के कार्यक्षेत्र में आता है । गैस प्रोसेसिंग यूनिटों (जीपीयू) में प्राकृतिक गैसोलिन द्रव (एनजीएल) के फ्रैक्‍शनेश्‍न के द्वारा पेंटेन का उत्‍पादन किया जाता है । पेंटेन एक अत्‍यधिक वाष्‍पशील उत्‍पाद है जिसका आरवीपी 0.9 किग्रा./वर्ग सेंटीमीटर होता है, जिसके कारण सुरक्षा के विशेष प्रबंध जैसे नाइट्रोजन आवरण, दाब युक्‍त भंडारण टैंक, निस्‍तारण और भंडारण के लिए वाष्‍प रिटर्न लाइन की व्‍यवस्‍था करनी पड़ती है । पेंटेन की हैंडलिंग एक बंद प्रणाली के अंदर की जाती है जिससे वाष्‍प को वातावरण में फैलने से रोका जा सके और जिसके परिणामस्‍वरूप जोखिम युक्‍त मिश्रण न बने ।

पेंटेन के विशेष गुण:

क्रम.सं. मापदंड विशिष्टाएँ
1 रूप-रंग स्वच्छ रंगहीन तरल
2 विशिष्ट घनत्व (150C पर) 0.6300 से 0.6500
3 रीड वाष्प दाब (37.80C पर) 0.95 से 1.00 किलोग्राम / वर्ग सेंटी मीटर
4 प्रारम्भिक क्वथनांक 32 से 350C
5 अंतिम क्वथनांक 63 से 650C
6 वाष्पीकरण पर शेष < 1 पीपीएम
7 कॉपर स्ट्रिप कोरोजन (500C पर 3 घंटे के लिए) 1 ए (आईएस -1448 पी-15 के अनुसार)
8 हाइड्रोजेन सल्फाइड (एच2एस) शून्य
9 फ्लैश बिन्दु < 230C

पेंटेन का उपयोग:

प्राथमिक रूप से पेंटेन का पुनरुत्पादन आईएसओ, सामान्य तथा वाणिज्यिक पेंटेन के रूप में किया जा रहा है जिसका प्रयोग ईपीएस, पीयू तथा एलएबी के निर्माण में ब्लोइंग एजेंट के रूप में किया जाता है। पेंटेन का प्रयोग ऑटोमोटिव तथा एवीएशन ईंधन में भारी विलायकों के साथ मिलाकर संयोजी के रूप में भी किया जा सकता है । यह क्लोरीनेटेड पेंटेन तथा पेंटानोल, कृत्रिम बर्फ तैयार करने, निम्न तापीय थर्मामीटर, आदि में कच्चा माल तथा विलायक निष्कर्षण प्रक्रिया तथा प्लास्टिक में ब्लोइंग एजेंट आदि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

नाफ्था

नाफ्था एक हल्का हाइड्रोकार्बन लिक्विड है इसका तात्पर्य समान्यतः एक अलग ज्वलनशील हाइड्रोकार्बन मिश्रण से है अर्थात यह प्रकृतिक गैस / पैट्रोलियम का एक डिस्टिलेशन उत्पाद है। नाफ्था एक रंगहीन से लाल-भूरे रंग का वाष्‍पशील सुगंधित द्रव है । यह नाफ्था नियंत्रण आदेश 2000 के कार्यक्षेत्र में एक नियंत्रित उत्पाद है।

नाफ्था को प्रारंभिक तौर पर विद्युत, उर्वरक, स्‍टील और पेट्रोकेमिकल यूनिटों में प्रयोग किया जाता है । विद्युत और स्‍टील यूनिटों में इसे ईंधन के तौर पर और पेट्रोकेमिकल और उर्वरक यूनिटों में इसे ईंधन और फीड स्‍टाक दोनों रूपों में इस्‍तेमल किया जाता है । नाफ्था का प्रमुख रूप से उपयोग रासायनिक फीडस्टॉक के रूप में इथलीन, प्रॉपि‍लीन और पायरोलसिस गैसोलिन जैसे पेट्रोकैमिकल्स के उत्पादन करने के लिए स्टेम क्रैकर हेतु किया जाता है।

वर्तमान में नाफ्था की मार्केटिंग गेल विजयपुर, पाता, वाघोडिया और गंधार इकाइयों से केवल विद्युत, उर्वरक और पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के बड़े ग्राहकों को की जाती है ।

मिक्स्ड फ्यूल ऑइल (एमएफओ)

एमएफ़ओ ‘क’ श्रेणी का नियंत्रित उत्पाद है तथा यह विलायक नियंत्रण आदेश 2000 के कार्यक्षेत्र में आता है। एमएफओ का उत्पादन तथा मार्केटिंग केवल गेल के पाता प्लांट से की जाती है।

एमएफओ का प्रयोग

  • एमएफओ का प्रयोग मुख्‍यत: हीटिंग, पेंट स्‍प्रेइंग, फर्नीचर पालिशिंग आदि में अथवा ऍरोमैटिक रिकवरी के लिए फीडस्टॉक के रूप में किया जाता है ।

गेल एमएफओ (पाता) के विशिष्‍ट गुण

क्रम सं. परीक्षण मानदंड विशिष्‍टियां
1 रुप-रंग स्‍वच्‍छ एवं पीलापन लिए भूरा रंग
2 घनत्‍व 150 C पर रिपोर्ट किया जाना है
3 आर्द्रता, पीपीएम वज़न,अधिकतम 500
4 आईबीपी 0C 35-50
5 एफबीपी 0C अधिकतम 180
6 फ्लश प्‍वाइंट 0C अधिकतम 23
7 कापर स्‍ट्रिप संक्षारण
500C पर 3 घंटे के लिए
1 से खराब नहीं

हाइड्रोजिनेटेड C4 मिश्रण

हाइड्रोजिनेटेड C4 मिक्‍स के विशिष्‍ट गुण

क्रम सं. अंश इकाई विशिष्‍टियां
1 रीड वाष्‍प दाब 37.8 0C पर 0C किग्रा./वर्गसेंमी ग्राम 3 -8
2 कापर स्‍ट्रिप संक्षारण 37.8 0C पर 0C - क्रमांक 1 से खराब नहीं
3 शुष्‍कता - शुष्‍क
4 हाइड्रोजन सल्‍फाइड - पास
5 कुल वाष्‍पशील सल्‍फर % वज़न <=0.015
6 1,3 ब्‍यूटाडाइन मोल % <=2
7 C5 और C5+ अंश मोल % <=2.5
8 कैलोरिफिक मान किकैलो/किग्रा. 11500-11600

हाइड्रोजिनेटेड सी4 मिक्‍स (एलपीजी) का प्रयोग

  • हाइड्रोजिनेटेड सी4 मिक्‍स (एलपीजी) का इस्‍तेमाल मुख्‍य रूप से वाणिज्‍यिक/औद्योगिक क्षेत्र में ईंधन के तौर और पेट्रोकेमिकल उद्योग में फीड स्‍टाक के तौर पर किया जाता है ।

प्रॉपि‍लीन

गेल पॉलीमर ग्रेड प्रॉपिलीन का उत्पादन और मार्केटिंग उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के पाता प्लांट से करता है

प्रॉपिलीन का प्रयोग

  • प्रॉपिलीन को बेंजीन के साथ सम्‍मिश्रित कर एसीटोन और फिनॉल का उत्‍पादन किया जाता है जिसका इस्‍तेमाल मुख्‍यतः दवा उद्योग में किया जाता है ।

गेल प्रॉपिलीन के विशिष्‍ट गुण

क्रम सं. अंश इकाई विशिष्‍टियां
1 प्रॉपिलीन मोल % >=99.6430
2 प्रोपेन मोल % <=0.3460
3 मीथेन पीपीएम <=10
4 इथेन पीपीएम <=100
5 इथिलीन पीपीएम <=100
6 मीथाइलएसीटाईलीन पीपीएम <=1
7 प्रोपाडिएन पीपीएम <=2
8 1,3 बुटाडीएन पीपीएम <=2

प्लांट की अवस्थिति

  1. क. पाता, जिला- औरैया (उत्तर प्रदेश) – यह प्लांट दिल्ली – कानपुर रेलवे लाइन पर कानपुर से 90 किलोमीटर पहले स्थिति है। दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 350 किमी. है तथा यह प्लांट यूपी, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे उत्तरी राज्यों को आपूर्ति के लिए उचित रूप से स्थित है।
  2. ख. विजयपुर, जिला-गुना (मध्य प्रदेश) – यह प्लांट भोपाल से 190 किमी तथा इंदौर से 260 किमी दूर स्थित है। यह प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश ओड़ीशा तथा दक्षिण के राज्यों को आपूर्ति करने के लिए उचित रूप से स्थिति है।
  3. ग. गंधार, जिला – भरुच (गुजरात) - यह प्लांट गुजरात के भरुच जिले के रोजातनकरिया गांव में स्थित है जो वडोदरा से 70 किमी दूर है। यह प्लांट उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओड़ीशा, बिहार जैसे उत्तरी, मध्यवर्ती तथा पूर्वी राज्यों और साथ ही दक्षिण के राज्यों को को आपूर्ति करने के लिए उचित रूप से स्थिति है।
  4. घ. वाघोडिया, जिला वडोदरा (गुजरात) - यह प्लांट वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका में जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट में स्थित है जो वड़ोदरा से 25 कि.मी. दूर है। यह प्लांट उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओड़ीशा, बिहार जैसे उत्तरी, मध्यवर्ती तथा पूर्वी राज्यों और साथ ही दक्षिण के राज्यों को को आपूर्ति करने के लिए उचित रूप से स्थिति है।

नेटवर्क

विक्रय और मार्केटिंग ढांचा :

स्‍थान, पता और फोन नं.
अहमदाबाद बेंगलूरू भोपाल
गेल (इंडिया) लिमिटेड
809, साकार-ईई, भवन,
एलिस ब्रिज के नजदीक, टाउन हॉल के
सामने, अहमदाबाद- 380006
अहमदाबाद-380006
टेलीफोनः 079-26586692/93/94
गेल (इंडिया) लिमिटेड
कॉरपोरेट मिल्‍लर, दूसरा तल,
332/1, थिम्‍मैया रोड,
वसंत नगर,
बेंगलूरू -560052
टेलीफोनः 080-22342571/72
गेल (इंडिया) लिमिटेड
एस-एफ-16, मानसरोवर कॉम्‍प्‍लेक्‍स
होशंगाबाद रोड,
11वां तल,
भोपाल- 462 016
टेलीफोनः 0755-4251746/52/55/05
चंडीगढ़ चेन्‍नई हैदराबाद
गेल (इंडिया) लिमिटेड
उद्योग भवन,
एनेक्‍सी भवन,
18, हिमालय मार्ग,
सेक्‍टर-17 सी,
चंडीगढ़-160017
टेलीफोनः 0172-2715070/2722135
गेल (इंडिया) लिमिटेड
7 ए, केन्‍सेस टॉवर,
नं.1, रामकृष्‍ण स्‍ट्रीट,
नॉर्थ उस्‍मान रोड,
टी. नगर,
चेन्‍नई
टेलीफोनः 044-28143809/28144428/28140838
गेल (इंडिया) लिमिटेड
3-6-263/264, चौथा तल,
सीसीपीएल स्‍टर्लिंग भवन,
तेलगु अकादमी के निकट,
हिमायत नगर,
हैदराबाद - 500029
टेलीफोनः 040-66539400/04
जयपुर कोलकाता लखनऊ
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल भवन, सेक्‍टर—6,
विद्याधर नगर,
जयपुर-302023
टेलीफोनः 0141-2230347/2230698
गेल (इंडिया) लिमिटेड
श्याम टावर्स,
ई एन -32, सेक्टर V साल्ट लेक
कोलकाता 700091
टेलीफोनः 033-2358664 / 8/9
गेल (इंडिया) लिमिटेड
तीसरा तल, फॉरच्‍युन टॉवर,
10 राणा प्रताप मार्ग,
सिकन्‍दर बाग क्रॉसिंग,
लखनऊ-226001
टेलीफोनः 0522-4159666/2204065
मुंबई   एनसीआर (नोएडा)
गेल (इंडिया) लिमिटेड
गेल भवन, प्लॉट सं. 73,
रोड सं.3 , सेक्टर–15,
सीबीडी बेलापुर,
नवी मुंबई – 400614
टेलीफोनः 022-27581201
  गेल (इंडिया) लिमिटेड
जुबली टॉवर, 6 ठी मंजिल,
बी-35 एवं 36, सेक्टर – 1, नोएडा-201301,
जिला – गौतम बुध नगर (यूपी)
टेलीफोनः 0120-2446400/4862400

इसके अलावा इस अनुभाग में