अक्षय ऊर्जा

गेल (इंडिया) लिमिटेड कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने तथा अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन हेतु प्रतिबद्ध है । गेल के पास कुल 130.26 एमडब्‍ल्‍यू संस्‍थापित क्षमता का वैकल्पिक ऊर्जा है, जिनमें सें 118 एमडब्‍ल्‍यू की पवन ऊर्जा परियोजनाएं हैं तथा 12.26 एमडब्‍ल्‍यू की सौर ऊर्जा परियोजनाएं हैं । गेल ने पाता पेट्रोकेमिकल कॉम्‍प्‍लेक्‍स में 6 एमडब्‍ल्‍यू ग्रिड कनेक्‍टेड कैप्टिव सोलर पॉवर प्‍लांट का भारत का दूसरा सबसे बड़ा सोलर रूफटॉप संस्‍थापित किया है । इसके अतिरिक्‍त, विभिन्‍न कार्यालयों/कार्य केन्‍द्रों में कैप्टिव उपयोग हेतु रूफ-टॉप तथा ग्राउंड-माउंटेड सोलर यूनिट भी संस्‍थापित किए जा रहे हैं । गेल आगामी तीन से चार वर्षों में 1 गीगावाट सौर और पवन दोनों एक साथ या कोई अन्य अक्षय ऊर्जा का हिस्‍सा बनेगा ।

राज्‍य लोकेशन क्षमता (एमडब्‍ल्‍यू) प्रारंभ का वर्ष
पवन परियोजना
गुजरात (कैप्टिव) गांधीधम, कच्‍छ 19.2 2009 – 2010 (4.5 एमडब्‍ल्‍यू), 2011-12(14.7 एमडब्‍ल्‍यू)
कर्नाटक मद्दुरगुड्डा, हास्‍सन 25.5 2011 - 12
सिदेनुर, हवेरी 12.6
तमिलनाडु पलनी, दिन्‍डीगुल 24.65 2011 - 12
पेरियापट्टी, तिरुपुर 25.5
रास्‍था, तिरुनेलवेली 10.5
कुल 117.95
सौर परियोजना
राजस्‍थान रामगढ़, जैसलमेर 5 2012 - 13
उत्‍तर प्रदेश पाता, औरैया 5.76 2017 - 18
कुल 10.76