अन्‍वेषण और उत्‍पादन ब्लॉक

वर्तमान में ई एंड पी ब्लॉक की सूची, जिनमें गेल की भागीदारी है, उसे गेल की भागीदारी हित (पीआई) को दर्शाने वाले ‘गेल को आबंटित ब्लॉक’ लिंक पर उपलब्ध कराया गया है । ब्लॉकों का आबंटन निम्नलिखित बोली चक्रों के दौरान किया गया था:

EPBlock
बोली चक्र : ब्लाकों की संख्या
एनईएलपी-II : 1
एनईएलपी-IV : 1
एनईएलपी-V : 1
एनईएलपी-IX : 4
ओएएलपी - I : 1
ओएएलपी - VII : 1
कुल : 9

गेल ने तीन ब्लॉकों (म्यांमार में ए-1 और ए-3 ब्लॉक तथा सीवाई-ओएस/2 ब्लॉक जो कि एनईएलपी पूर्व ब्लॉक है) को बनाया था । ई एंड पी ब्लॉकों का कुल क्षेत्रफल 2656 वर्ग किलोमीटर है ।

गेल निम्न अनुसार 3 भूस्थित ब्लॉक (12 ब्लॉक में से जहाँ गेल के पास पीआई है) का प्रचालक हैः-

बेसिन बलॉक का नाम राज्‍य एवं जिला बोली चक्र
कैम्‍बे सीबी-ओएनएन-2010/11 गुजरात (अहमदाबाद और आनंद) एनईएलपी -IX
कैम्‍बे सीबी-ओएनएचपी-2017/12 गुजरात (अहमदाबाद और आनंद) ओएएलपी-।
राजस्थान आरजे-ओएनएचपी-2021/1 राजस्थान (बाड़मेर और जैसलमेर) ओएएलपी - VII

गेल को आबंटित ब्लाक

गेल को आबंटित ब्लाक
क्र.सं. ब्लाक गेल सहभागिता हित ऑपरेटर और (सहभागिता) हित गैर-ऑपरेटर हिस्सेदार
  एनईएलपी - II ब्लाक  
1 सीबी-ओएनएन-2000/1 50% जीएसपीसी - 50%  
  एनईएलपी - IV ब्लाक  
2 एए-ओएनएन-2002/1 80% जुबलिएंट ऑयल एण्‍ड गैस प्रा.लि. - 20%
  फार्म-इन ब्लाक (घरेलू)  
3 सीवाई-ओएस/2 25% हार्डी एक्स्प्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (इंडिया) आईएनसी - 75%
  एनईएलपी - V ब्लाक  
4 सीबी-ओएनएन-2003/2 20% जीएसपीसी - 50% जुबिलिएंट कैपिटल प्रा.लि. - 20%, ज्योग्लोबल रिसोर्सिस - 10%
  फार्म-इन ब्लॉक (ओवरसीज)  
5 ए-1, म्यांमार 8.5% पीओएससीओ देवू - 51% ओवीएल - 17%, केओगैस - 8.5%, एमओजीई - 15%
6 ए-3, म्यांमार 8.5% पीओएससीओ देवू - 51% ओवीएल - 17%, केओगैस - 8.5%, एमओजीई - 15%
  एनईएलपी - IX ब्लाक  
7 सीबी-ओएनएन-2010/11 25% गेल - 25% बीपीआरएल - 25 %, ईआईएल– 20%, बीएफआईएल– 15%, एमआईईएल – 15%
8 सीबी-ओएनएन-2010/8 25% बीपीआरएल - 25% ईआईएल – 20%, बीएफआईएल – 20%, एमआईईएल – 10%
9 एए-ओएनएन-2010/2 20% ओआईएल- 50 % ओएनजीसी - 30 %
10 जीके-ओएसएन-2010/1 10% ओएनजीसी - 60% ओआईएल - 30%
  ओएएलपी-।  
11 सीबी-ओएनएचपी-2017/12 100% गेल – 100%
  ओएएलपी-।  
12 आरजे-ओएनएचपी-2021/1 100% गेल – 100%

अन्‍वेषण और उत्‍पादन ब्लॉक

गेल निम्न अनुसार 2 भूस्थित ब्लाक का प्रचालक हैः-

बेसिन बलॉक का नाम राज्‍य एवं जिला बोली चक्र
कैम्‍बे सीबी-ओएनएन-2010/11 गुजरात (अहमदाबाद और आनंद) एनईएलपी -IX
कैम्‍बे सीबी-ओएनएचपी-2017/12 गुजरात (अहमदाबाद और आनंद) ओएएलपी-।
राजस्थान आरजे-ओएनएचपी-2021/1 राजस्थान (बाड़मेर और जैसलमेर) ओएएलपी - VII

कैम्‍बे भूस्थित ब्‍लाक सीबी-ओएलएल-2010/11 की सर्वेक्षण गतिविधियां जैसे अधिग्रहण, 3डी सेस्मिक डाटा की प्रोसेसिंग और इंटरप्रिटेशन (एपीआई) को पूरा कर लिया गया है। 3डी सेस्मिक एपीआई के परिणामों के आधार पर, 7 अन्‍वेषक कूपों की ड्र‍िलिंग के परिणामस्‍वरूप दो तेल डिस्‍कवरी प्राप्‍त हुई हैं। विकास गतिविधियाँ पूरी हो चुकी हैं और मार्च 2023 से ब्लॉक को उत्पादन पर लगा दिया गया है।

कैम्बे ऑनलैंड ब्लॉक सीबी-ओएनएचपी-2017/12 में पीईएल 25.07.2019 से प्रदान किया गया है। एक खोजपूर्ण कुएं की ड्रिलिंग जारी है|

राजस्थान ऑनलैंड ब्लॉक, आरजे-ओएनएचपी-2021/1 में पीइएल को दिनांक 30.11.2022 से स्वीकृत कर दिया गया है। राजस्व शेयरिंग अनुबंध के अनुसार, ब्लॉक के प्रारंभिक अन्वेषण चरण के दौरान दो खोजपूर्ण कुओं की ड्रिलिंग करने की योजना है। न्यूनतम कार्य कार्यक्रम को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए निविदा गतिविधियां शुरू की गई हैं।

इसके अलावा इस अनुभाग में