भविष्य के हाइड्रोकार्बन

naturlegas-img

शेल गैस

शेल गैस् (गैर पारंपरिक गैस स्रोत) शेल संरचनाओं से उत्पादित प्राकृतिक गैस है जो, बालू, लाइमस्टोन संरचनाओं से उत्पादित पारंपरिक प्राकृतिक गैस से भिन्न है । पिछले एक दशक से यूनाइटेड स्टेट में प्राकृतिक गैस के स्रोत के तौर पर शेल गैस का महत्व तेज़ी से बढ़ रहा है और इसके प्रति रुचि कनाडा, योरोप, एशिया और आस्ट्रेलिया में फैलती जा रही है ।

गेल विदेशों में शेल गैस सम्पदाओं के अधिग्रहण के अवसरों का लाभ उठाने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है । गेल स्वयं वर्ष 2011 के अगले भाग में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले प्रस्तावित, शेल गैस बोली चक्र में भाग लेने के लिए सक्रिय है ।

गेल बहु संगठन दल (एमओटी) में डीजीएच (हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय), ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के साथ सदस्य के तौर पर शामिल है ।

गैस हाइड्रेट्स

गैस हाइड्रेट बर्फ के समान क्रिस्टल यौगिक होते हैं जिसमें प्राकृतिक गैस (मुख्यतः मीथेन) और पानी निहित होता है । गैस हाइड्रेट अत्यंत उच्च दाब और कम ताप की परिस्थितियों में बनते हैं और परमाफ्रास्ट क्षेत्रों और समुद्र के नीचे कांटीनेंटल मार्जिन में तलछट निक्षेपों में पाए जाते हैं । एक घन मीटर गैस हाइड्रेट में 164 घन मीटर प्राकृतिक गैस पाई जाती है ।

गैस हाइड्रेट स्रोतों के अन्वेषण और विकास के लिए हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय द्वारा राष्ट्रीय गैस हाइड्रेट कार्यक्रम (एनजीएचपी) चलाया जाता है । गेल एनजीएचपी का एक संघटक सदस्य है ।

गोवा अपतट, पश्चिमी तट क्षेत्र, केजी बेसिन और अंडमान अपतट पर गैस हाइड्रेट की कोरिंग/ड्रिलिंग कार्यक्रम को पूरा किया गया है । गेल के प्रतिनिधियों ने एनजीएचपी कोरिंग/डिलिंग कार्यक्रम और गैस हाइड्रेट की विशेषताओं के अध्ययन में सक्रिय रूप से भाग लिया है ।

naturlegas-img

कोल बेड मीथेन

कोल बेड मीथेन (सीबीएम) कोयले की परतों के बीच पाई जाती है और यह कोलीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान पैदा होती है। यह इन परतों के बीच दरारों में मुक्‍त गैस के रूप में अथवा पानी में घुले हुए रूप में पाई जाती है ।

सीबीएम -।।। बोली चक्र के दौरान आबंटित 3 सीबीएम ब्‍लाकों का गेल ने परित्‍याग कर दिया है क्‍यों कि इन तीनों ब्‍लाकों में निहित गैस की मात्रा अत्‍यंत कम थी ।

इसके अलावा इस अनुभाग में