जी-लिन

परिदृश्य तथा विशेषताएं

जी-लिन गेल (इंडिया) लिमिटेड के स्विंग प्‍लांट (एचडीपीई/एलएलडीपीई) द्वारा उत्‍पादित एचडीपीई और एलएलडीपीई रेज़ि‍न का ब्रांडनाम है। इन ग्रेडों का विनिर्माण मेसर्स नोवा केमिकल्‍स, कनाडा की ‘स्‍क्‍लैरिच’ विलियन प्रोसेस तकनीक और मेसर्स यूनीवेशन टेक्‍नालॉजी, यूएसए की गैस फ़ेज यूनीपोल प्रोसेस का प्रयोग कर किया जाता है । मेसर्स यूनीवेशन टेक्‍नालॉजी, यूएसए के आगमन से अब गेल मध्‍यम से लेकर उच्‍च तक विविध प्रकार के अंत्‍य अनुप्रयोगों के लिए विविध गलन सूचियों और घनत्‍व के एलएलडीपीई और एचडीपीई ग्रेड उपलब्‍ध कराता है ।

Plex-banner

जी- लिन एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड

जी- लिन एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड बढि़या चमक, कम तनाव, उच्‍च दाब मजबूती और कड़ापन उपलब्‍ध कराता है । ये ग्रेड एक्‍सट्रूसन और मोल्डिंग दोनों प्रकार के अनुप्रयोगों के लिए असाधारण उच्‍च गुणवत्‍ता निष्‍पादन के साथ बाज़ार की विविध और अभिनव आवश्‍यकताओं को पूरा करते हैं ।

जी-लिन एलएलडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड

जी-लिन एलएलडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड ऑप्टिकल और मे‍केनिकल गुणों के इष्‍टतम मेल के साथ विभिन्‍न अनुप्रयोगों के लिए उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी प्रदान करता है । ये ग्रेड एक्‍सट्रूज़न और मोल्डिंग अनुप्रयोगों में असाधारण उच्‍च गुणवत्‍ता निष्‍पादन के साथ बाज़ार की विविध और अभिनव जरूरतों की मांग को पूरा करने की योग्‍यता रखते हैं ।


राफिया और मोनोफिलामेंट ग्रेड

W50A009की प्रोसेसबिलिटी टेप मजबूती और खिंचाव के इष्‍टतम संतुलन के साथ उत्‍कृष्‍ट है । यह उत्‍कृष्‍ट अभिविन्‍यास के साथ कम पानी सोखता है । इसका अनुप्रयोग फर्टीलाइज़र उद्योग के लिए बोरे, अनाजों की पैकिंग, चीनी, रसायन और औद्योगिक पैकिंग के लिए किया जाता है । अधिक मजबूती (दृढ़ता) व खिंचाव टेप अनुप्रयोगों के लिए अग्रणी प्रोसेसरों द्वारा इसे व्‍यापक तौर पर स्‍वीकार किया गया है ।

T50A010 मध्‍यम मजबूती और उच्‍च तनाव का इष्‍टतम संतुलन प्रदान करता है जिसकी वज़ह से इसे लो डेनियर अनुप्रयोगों जैसे तारपोलीन, औद्योगिक प्रयोगों के लिए बोरों और ढकने के फैब्रिक के लिए आदर्श पसंद माना जाता है । यह मच्‍छरदानी और मछली पकड़ने के जाल के लिए लो डेनियर यार्न अनुप्रयोगों में इसकी प्रोसेसबिलिटी उत्‍कृष्‍ट होती है ।

Y50A010U मजबूती और तनाव का ईष्टतम संतुलन प्रदान करता है जो इसे मच्छरदानी और मछली पकड़ने के जाल जैसे लो डेनियर मोनोफिलामेंट अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त बनाता है। यह तारपोलीन आदि जैस लो डेनियर स्ट्रेच टेप अनुप्रयोगों के लिए भी उपयुक्त है।

ब्‍लो मोल्डिंग ग्रेड

B53A003U की सिफारिश 5 लीटर तक के छोटे आकार के खाद्य सामग्री (खाद्य तेल, घी आदि), औद्योगिक रसायनों (डिटरजेंट, कीटनाशक, पेंट, साल्‍वेंट आदि), ल्‍यूब ऑयल, प्रसाधन और कास्मेटिक्स के कंटेनरों के लिए की जाती है । यह मजबूती, क्रैकिंग विरोधी तनाव और प्रोसेसबिलिटी का इष्‍टतम मेल प्रदान करता है ।

पाइप ग्रेड

P46A010U की प्रोसेबिलिटी उत्‍कृष्‍ट है । PE-63 सामग्री के लिए अपेक्षित हाइड्रोस्‍टैटिक मजबूती की अपेक्षाओं को पूरा करने के कारण इसकी सिफारिश पाइप अनुप्रयोगों जैसे पेयजल, स्प्रिंकलर सिंचाई, सीवेज़, केबल डक्‍ट आदि के लिए की जाती है ।

इंजेक्‍शन मोल्डिंग ग्रेड

I60A080/ I62A080U की प्रोसेसबिलिटी यांत्रिक विशेषताओं, आकार में स्‍थायित्‍व और चमक के इष्‍टतम संतुलन के साथ उत्‍कृष्‍ट है । इसे सामान्‍य प्रयोजनों के क्रेट आदि के लिए प्रयोग किया जाता है ।

I60U080/ I62U080U खुले में लम्‍बी जीवन अवधि के लिए यूवी स्‍टैबलाइज़र से भली प्रकार स्‍टेब्‍लाइज्‍ड है। इसमें उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी तथा यांत्रिक गुणों और कम तनाव के बीच इष्‍टत्‍तम संतुलन मिलता है । इसे व्‍यापक तौर पर शीतल पेय के क्रेटों, दूध के क्रेटों, मछली के क्रेटों और हेलमेट आदि के लिए उपयोग किया जाता है ।

I50A180/ I56A200U इसमें उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी तथा यांत्रिक गुणों और कम तनाव के बीच इष्‍टत्‍तम संतुलन मिलता है । यह विशेष तौर पर घरेलू सामान जैसे बाल्‍टी, मग, खिलौने के लिए उपयुक्‍त है ।
I50A250 भी एक ऐसा इंजेक्शन मॉड्युलिंग ग्रेड है जिसमें अधिक चमक और कम चक्रण समय के साथ उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी है। इसका मध्‍यम तथा बड़े आकार के घरेलू सामान के लिए वृहद रूप से प्रयोग किया जाता है|

फिल्‍म ग्रेड

F20S009/ F18S010U में यांत्रिक एवं ऑप्टिकल गुणों के इष्टतम संतुलन के साथ उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता है। फिल्म की अच्छी ओपनबिलिटी और स्लिप विशेषताओं के लिए इसमें स्लिप और एंटीब्लॉकिंग एजेंट का पर्याप्त स्तर है। इसकी कम जेल संख्या, रिसाव तथा पिनहोल के प्रतिरोध, उत्कृष्ट सीलिंग विशेषताओं ने इसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए औद्योगिक / उपभोक्ता पैकेजिंग में उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा विकल्प बना दिया है। यह व्यापक रूप से विभिन्न फिल्म अनुप्रयोगों के लिए सह-एक्सट्रूडेड लैमिनेटेड / गैर-लेमिनेटेड फिल्म के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग ड्रिप लेटरल में भी किया जा सकता है।

E20AN009/ F18A010Uमें यांत्रिक एवं ऑप्टिकल गुणों के इष्टतम संतुलन के साथ उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता है। यह स्लिप और एंटीब्लॉकिंग एजेंट एडिटिव रहित है। यह व्यापक रूप से लेमिनेशन और क्लिंग फिल्म अनुप्रयोगों के लिए उपयोग किया जाता है।

F18S020U में उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता एवं ऑप्टिकल गुण हैं तथा इसका उपयोग लाइनर्स, औद्योगिक पैकेजिंग और अन्य सामान्य प्रयोजन फिल्म अनुप्रयोगों के लिए किया जाता है।

F18A020U स्लिप एवं एंटीब्लॉकिंग एजेंट एडिटिव रहित है तथा विशेष रूप से कास्ट स्ट्रेच फिल्म के लिए उपयोग किया जाता है।

मेटालोसिन फिल्म ग्रेड

MF18S010Uउत्कृष्ट तन्यता, प्रभाव तथा पंचर शक्ति प्रदान करता है जिसमें बहुत अच्छी सीलिंग के गुण हैं। भोजन/गैर-खाद्य पैकेजिंग आदि के लिए विभिन्न अनुप्रयोगों जैसे फ्रीजर बैग, लैमिनेटेड फिल्म/नॉन लेमिनेटेड फिल्म हेतु मल्टीलेयर फिल्म में उपयोग के लिए इसकी अनुशंसा की जाती है।

MF18A010U स्लिप तथा एंटीब्लॉकिंग एजेंट एडिटिव रहित है एवं विशेष रूप से लेमिनेशन फिल्म, क्लिंग फिल्म आदि के लिए उपयोग किया जाता है।

रोटोमोल्डिंग ग्रेड

R35A042/ R36A050Uमें अच्छे यांत्रिक गुणों के साथ उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता है। यह रासायनिक टैंकों, जल भंडारण टैंकों, लाफ्ट टैंकों, पैलेटों आदि में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

R35U042/ R36U050Uरंगीन उत्पादों के लिए बाहरी जोखिम के तहत लंबी सेवा जीवन के लिए यूवी स्टेबलाइज़र के साथ विधिवत स्थिर है। यह इम्पैक्ट टफनेस और ईएससीआर के इष्टतम संयोजन के साथ उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता प्रदान करता है। यह व्यापक रूप से घरेलू तथा औद्योगिक उद्देश्य के लिए जल भंडारण टैंक, डिब्बे, सड़क विभाजक, खेल के मैदान के उपकरण, खिलौने, नाव आदि के निर्माण के लिए उपयोग किया जाता है।

कोटिंग / लेमिनेशन ग्रेड

E36A060 को विभिन्न सबस्ट्रेट्स पर उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता तथा बेहतर कोटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। यह आमतौर पर विभिन्न पैकेजिंग अनुप्रयोगों के लिए एचडीपीई से बुने हुए कपड़े पर एक्सट्रूज़न कोटिंग के लिए एलडीपीई के साथ सम्मिश्रण में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग एल्यूमीनियम फ़्वायल, कागज, जूट आदि पर एक्सट्रूज़न कोटिंग में भी किया जा सकता है।

इंजेक्शन मोल्डिंग और मास्टरबैच ग्रेड

I26A500U में उत्कृष्ट ग्लोस तथा उच्च प्रवाह है। इसका उपयोग कैप्स, क्लोजर और मास्टरबैच के निर्माण के लिए आधार रेज़िन के रूप में भी किया जाता है।

ड्रिप पाइप ग्रेड

D22S010 की सिफारिश ड्रिप सिंचाई एक्सट्रूडेड उत्पादों के लिए की जाती है। यह ग्रेड IS 12786:1989 के अनुसार सामग्री की आवश्यकताओं को पूरा करता है। IS 12786:1989 के खंड 4.1 में निर्दिष्ट कार्बन ब्लैक की पर्याप्त मात्रा के साथ शामिल होने पर इस ग्रेड से बने पाइप PE-25 सामग्री के लिए हाइड्रोस्टेटिक विशेषताओं (क्रीप रप्चर स्ट्रेस की आवश्यकता) को पूरा करते हैं। सामग्री IS 7328:2020 के प्राकृतिक रेज़िन पदनाम IS 7328-2B-NB-BXDA के अनुरूप है।


इसके अलावा इस अनुभाग में