जी-लेक्स

परिदृश्य तथा विशेषताएं

जी-लेक्स के बारे में

जी- लेक्‍स गेल (इंडिया) लिमिटेड के समर्पित (एचडीपीई) प्‍लांट द्वारा उत्‍पादित एचडीपीई रेज़ि‍न का ब्रांडनाम है । जी-लेक्‍स एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड को मेसर्स मित्‍सुई केमिकल्‍स, जापान की सीएक्‍स स्‍लरी प्रक्रिया तकनीक का प्रयोग कर बनाया जाता है । इस प्रौद्योगिकी से उच्‍च क्‍वालिटी के एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड प्राप्‍त होते हैं ।

जी-लेक्‍स एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड

जी-लेक्‍स एचडीपीई रेज़ि‍न ग्रेड के अंतिम उत्‍पादों की विशेषताओं में उत्‍कृष्‍ट यांत्रिक मजबूती, उच्‍च इम्‍पैक्‍ट मजबूती, आसान प्रोसेस योग्‍यता, कम ताप पर अच्‍छी प्रतिरोधी क्षमता, उच्‍च कठोरता और बेहतर कार्य निष्‍पादन के लाभ के लिए बढि़या ईएससीआर शामिल हैं । मीडियम से हाई मॉलीक्‍युलर वेट और नैरो से वाइड मॉलीक्‍युलर वेट वितरण होने के कारण जी-लेक्‍स रेज़ि‍न ग्रेड दाबयुक्‍त पाइप, ओएफसी डक्‍ट्स, ब्लो मोल्‍टेड कंटेनर्स, पतली फिल्‍में, मोनोफिलामेंट, राफिया आदि में विभिन्‍न अनुप्रयोगों के व्‍यापक अवसर उपलब्‍ध कराता है । इसके सभी ग्रेड खाद्य सामग्री भरे जाने के लिए बीआईएस विशिष्टियों की पुष्टि करते हैं ।

Plex-banner

Pipe Grades

P54A001/P54A001N को पेय जल (IS 4984), स्प्रिंकलर इरिगेशन (IS 17425) और सीवरेज (IS 14333) जैसे पाइप अनुप्रयोगों के लिए अनुशंसित किया गया है, जो PE-80 सामग्री के लिए IS 4984:2016 के अनुसार हाइड्रोस्टेटिक मजबूती की आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता, रासायनिक प्रतिरोध और यांत्रिक गुण प्रदान करता है। सामग्री IS 7328:2020 के प्राकृतिक रेज़िन पदनाम IS 7328-3B-PB-FXTA के अनुरूप है।

E52U003/ E52U003N, पीएलबी/डीडबल्यूसी एचडीपीई टेलीकॉम डक्ट्स के लिए सुझाया गया यूवी स्थिरीकृत ग्रेड है। सामग्री डीओटी, टीईसी विनिर्देशों के अनुरूप है:

  • सामान्य आवश्यकताएं संख्या TEC/GR/FA/CDS-008/04/AUG-2019, ‘स्थायी रूप से लुब्रिकेटेड एचडीपीई टेलीकॉम नलिकाएं भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल नाली के रूप में उपयोग के लिए।
  • सामान्य आवश्यकताएं संख्या TEC/GR/FA/DWC-034/02/AUG-2019, डबल वॉल कॉरगेटेड एचडीपीई डक्ट्स (डीडब्ल्यूसी) के लिए।

सामग्री IS 7328:2020 के प्राकृतिक रेज़िन पदनाम IS 7328-3B-PD-FXTA के अनुरूप है

E52A003/E52A003N को पीने योग्य पानी, स्प्रिंकलर, बहिःस्राव, अपशिष्ट जल प्रणालियों जैसे पाइप अनुप्रयोगों और PE-63 सामग्री के लिए IS 4984:2016 के अनुसार हाइड्रोस्टेटिक ताकत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुशंसित किया गया है। सामग्री IS 7328:2020 के प्राकृतिक रेज़िन पदनाम IS 7328-3B-PB-FXTA के अनुरूप है।

P52A003 यह ग्रेड पीने योग्य पानी के लिए उच्च दबाव पाइप के उत्पादन के लिए उपयुक्त है, जो कि PE-100 सामग्री के लिए IS 4984:2016 के अनुसार हाइड्रोस्टेटिक ताकत की आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह उच्च ईएससीआर, उच्च रेंगना प्रतिरोध और उत्कृष्ट यांत्रिक गुण प्रदान करता है। उत्कृष्ट प्रक्रियात्मकता के लिए इसमें बाइमोडल आणविक भार वितरण है। सामग्री IS 7328:2020 के प्राकृतिक रेज़िन पदनाम IS 7328-3B-PB-FXTA के अनुरूप है। ISO 9080 के अनुसार ग्रेड में 10 MPa की न्यूनतम आवश्यक ताकत (MRS) है और ISO 12162 के अनुसार PE-100 के रूप में नामित है।

HM Film Grade

F55HM0003 / F55HM0003N यह उच्‍च मॉलीक्‍यूलर वेट ब्‍लोन फिल्‍म ग्रेड़ है जो उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी और उत्‍कृष्‍ट यांत्रिक गुणों के लिए बाई-मॉडल मॉलीक्‍यूलर वेट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन रखता है । अधिक मजबूती और ड्राडाउन योग्‍यता के संयोजन से यह ग्रेड पतली गेज की फिल्‍म अनुप्रयोगों के लिए आदर्श सामग्री है । इसका प्रयोग मुख्‍यत: कैरी बैग, शापिंग बैग, कचरा बैग, अनाज के बोरों, डीप फ्रीज बैग, इण्‍डस्ट्रियल लाइनर आदि फिल्‍म अनुप्रयोगों के लिए किया जाता है ।

Blow Molding Grades

B52A003/B52A003N का प्रयोग व्‍यापक तौर पर खाद्य सामग्री (खाद्य तेल, घी आदि), औद्योगिक रसायन (डिटरजेंट, कीटनाशक आदि), ल्‍यूब ऑयल, प्रसाधन सामग्री और कास्‍मेटिक आदि के 5 ली.तक के छोटे आकार के डिब्‍बों के लिए किया जाता है । यह कठोरता, क्रैकिंग विरोधी तनाव और उत्‍कृष्‍ट प्रोसेसबिलिटी का मेल प्रदान करता है ।

B63A003 / B63A003N का व्‍यापक प्रयोग मुख्‍यत: खाद्य सामग्री जैसे खाद्य तेल, घी आदि के मध्‍यम आकार के 15 ली. तक के कंटेनरों के लिए किया जाता है । यह कठोरता, सख्‍ती, स्‍टैकबिलिटी और उत्‍तम प्रोसेसबिलिटी प्रदान करता है ।

B55HM0003 / B55HM0003N यह उच्‍च मॉलीक्‍यूलर वेट वाला ब्‍लो मोल्डिंग ग्रेड है और उत्‍कृष्‍ट यांत्रिक गुणों के साथ बेहतर प्रोसेसबिलिटी के लिए बाई-मॉडल मॉलीक्‍यूलर वेट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन रखता है । उत्‍कृष्‍ट घुमावदार मजबूती, इम्‍पैक्‍ट मजबूती और ईएससीआर के मेल से यह औद्योगिक रसायनों और तेलों (ओपेन टॉप और मुंह वाले बैरलों, जरीकेन आदि) की पैकेजिंग के लिए मध्‍यम आकार के (50 से 120 ली.) के कंटेनरों के विनिर्माण हेतु आदर्श सामग्री उपलब्‍ध कराता है ।

Raffia & Monofilament Grades

W55A004/W55A004N की प्रोसेसबिलिटी अच्‍छी है और उच्‍च दृढ़ता तथा खिंचाव का मेल है । इसे विशेष रूप से रस्सियों क लिए धागे और मछली पकड़ने के जाल आदि के विनिर्माण के लिए नामित किया जाता है ।

W52ASR009/W52ASR009N की प्रोसेसबिलिटी अच्‍छी है तथा लीनियर और नॉट मजबूती के बीच अच्‍छा संतुलन है । इसका प्रयोग मुख्‍य रूप से मध्‍यम मजबूती की रस्सियों और वायर बनाने के लिए किया जाता है ।

W52A009/W52A009N की प्रोसेसबिलिटी उत्‍कृष्‍ट है और टेप मजबूती और खिंचाव के बीच का संतुलन अच्‍छा है । यह बुने गए बोरों और तारपोलीन बनाने के लिए मध्‍यम मजबूती के खिंचाव वाले टेप के विनिर्माण हेतु उपयुक्‍त है । इसका प्रयोग मछली पकड़ने के जाल के लिए औसत मजबूती वाले धागों के विनिर्माण के लिए भी किया जा सकता है ।


इसके अलावा इस अनुभाग में