05-01-2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड
विटोल और गेल द्वारा भारत में दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर
सिंगापुर 5 जनवरी 2024
गेल (इंडिया) लिमिटेड और विटोल एशिया पीटीई लिमिटेड ने आज, वर्ष 2026 से शुरू होने वाली लगभग 10 वर्षों की अवधि के लिए प्रति वर्ष लगभग दस लाख मीट्रिक टन एलएनजी की आपूर्ति के लिए भारत में दीर्घकालिक एलएनजी समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की । इस समझौते के तहत विटोल अपने वैश्विक एलएनजी पोर्टफोलियो से पैन इंडिया आधार पर भारत में गेल को एलएनजी प्रदान करेगा । एलएनजी टाई-अप के लिए इस समझौते पर ध्यान केन्द्रित करते हुए गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संदीप कुमार गुप्ता ने कहा, "गेल द्वारा विटोल के साथ यह दीर्घकालिक एलएनजी समझौता इसके वृहद तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा और भारत में प्राकृतिक गैस की मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में योगदान देगा ।“ विटोल के सीईओ, श्री रसेल हार्डी ने कहा, “हमें विटोल और गेल के बीच मौजूदा संबंधों को आगे बढ़ाने और इस दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति सौसमझौते को एक साथ संपन्न करने पर प्रसन्नता है । भारत एक महत्वपूर्ण और अग्रणी एलएनजी बाजार है और हम भारत में प्राकृतिक गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने वैश्विक एलएनजी पोर्टफोलियो से एलएनजी आपूर्ति करने के लिए उत्साहित हैं ।“
गेल के (निदेशक (विपणन), श्री संजय कुमार ने सिंगापुर में इस समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान कहा कि गेल यह समझौता इसलिए कर रहा है क्योंकि भारत में प्राकृतिक गैस की मांग समेकित रूप से बढ़ रही है और यह एलएनजी टाई-अप, गेल द्वारा विभिन्न एलएनजी आपूर्तिकर्ताओं के साथ दीर्घकालिक समझौते हेतु की गई कई वार्ताओं का परिणाम है ।
एक अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी के रूप में गेल की भारत के गैस व्यापार, ट्रांसमिशन, एलपीजी उत्पादन एवं ट्रांसमिशन, एलएनजी पुनः गैसीकरण, पेट्रोकेमिकल्स, शहर गैस, ई एंड पी में सुदृढ़ उपस्थिति है । गेल, जो पूरे भारत में 16,000 किमी से अधिक प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों के नेटवर्क का स्वामी है और उसका प्रचालन करता है, वह पाइपलाइन के विस्तार के लिए कई पाइपलाइन परियोजनाओं के निष्पादन पर एक साथ कार्य कर रहा है । गैस ट्रांसमिशन में गेल की बाजार हिस्सेदारी लगभग 70% है और भारत में इसकी गैस व्यापार हिस्सेदारी 50% से अधिक है । गेल और उसकी सहायक कंपनियों/संयुक्त उद्यमों की शहर गैस वितरण में भी सुदृढ़ बाजार हिस्सेदारी है ।
विटोल ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है, जिसकी उपस्थिति तेल और गैस से लेकर बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और कार्बन तक है । यह प्रति दिन 7.4 मिलियन बैरल कच्चे तेल और उत्पादों का व्यापार करता है और प्रति वर्ष लगभग 6,000 समुद्री यात्राओं को चार्टर करता है । विटोल के ग्राहकों में राष्ट्रीय तेल कंपनियाँ, बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ, अग्रणी औद्योगिक कंपनियाँ और उपयोगिताएँ शामिल हैं । वर्ष 1966 में रॉटरडैम में स्थापित, विटोल आज विश्व भर में लगभग 40 कार्यालयों के माध्यम से ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है और विश्व स्तर पर ऊर्जा परिसंपत्तियों में निवेश करता है, जिसमें वैश्विक स्तर पर 17 एम एम 3 भंडारण, लगभग 500 केबी/डी रिफाइनिंग क्षमता, 7,000 से अधिक सर्विस स्टेशन और ट्रांजिशनल तथा नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियां का बढ़ता हुआ पोर्टफोलियो शामिल है । विटोल के पास उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और एशिया से दीर्घकालिक एलएनजी आपूर्ति, एलएनजी वेसल का एक वैश्विक फ्लिट और एशिया, यूरोप तथा अमेरिका में एक अनुभवी एलएनजी टीम के साथ एक वैश्विक एलएनजी पोर्टफोलियो है । वर्ष 2022 में, विटोल द्वारा भौतिक रूप से लगभग 14 एमटीपीए एलएनजी की आपूर्ति की गई ।